टेक्नोलॉजी आज के समय में इतनी तेजी से बढ़ रही है मानो बिना टेक्नोलॉजी के कुछ काम ही नहीं होता आप एक छोटे से मेमोरी कार्ड या हार्ड डिस्क में अपने जरुरी डाटा जैसे की फोटोज वीडियोस या फिर फाइल्स को स्टोर करके रख सकते है एक समय था जब ये सब नहीं था लेकिन आज के समय में ये एक सामान्य बात है आब अपने मोबाइल फ़ोन में या कंप्यूटर में डाटा को सेव करके रख सकते है और चुटकी में उस फाइल्स को डिलीट कर सकते है या फिर चाहे तो आसानी से डिलीट फाइल्स रिकवर (Delete Files Recover) भी कर सकते हो लेकिन कई बार हम चाहते है की जो फाइल्स हमने डिलीट किया है वो रिकवर न यानि कोई भी उसे वापस न ला सके तो आज के इस आर्टिकल में , में आपको बताऊंगा की कैसे आप किसी भी फाइल्स को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के हार्ड डिस्क (Hard disk) , फ़ोन से या मेमोरी कार्ड (Memory Card) से परमानेंटली फाइल्स डिलीट (Permanently Files Delete) कैसे करे (How to Permanently Erase Data So That It Cannot be Recovered in hindi) हाउ तो परमानेंटली इरेस डेटा सो देट इट कैननोट बी रेकोवेर्ड इन हिंदी.
कई बार हमे कंप्यूटर या मोबाइल के स्टोरेज में कुछ ऐसे सेंसिटिव डाटा होते है जो हम नहीं चाहते किसी के गलत हाथो में लगे और उसका कोई गलत इस्तेमाल करे तो हम उस इम्पोर्टेन्ट फाइल्स (Important Files) को डिलीट कर देते है हमारे हार्ड डिस्क या मोबाइल के मेमोरी कार्ड से और हमें लगता है की ये हमेशा के लिए मिल चूका है इसे कोई दुबारा नहीं देख सकता है लेकिन सायद आपको पता ही कोई भी डिलीट फाइल्स को हम किसी भी रिकवरी सॉफ्टवेर (Recovery Software) की मदद से आसानी से वापस ला सकते है और उसे इस्तेमाल कर सकते है तो ऐसे क्या करे जिससे कोई भी यूजर हमारे डिलीट किये हुए फाइल्स को रिकवर न कर पाए चाहे फोटोज (Photos) हो वीडियोस (Videos) हो एक बार डिलीट करने के बाद उसे कोई रिकवर न करे पाए तो यहाँ पर हम फाइल श्रेद्देर सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करना जा रहा है अब कई लोगो के माँ में सवाल होगा FILE Shredder क्या है ? (What is File Shredder in hindi) फाइल श्रेद्देर एक फ्री और बहोत ही पावरफुल सॉफ्टवेर है जिसकी मदद से आप अपने फाइल्स को कंप्यूटर के हार्ड डिस्क से परमानेंटली डिलीट कर सकते है ताकि उसे कोई वापस रिकवर न कर सकते है तो चलिए जान लेते है की परमानेंटली फाइल्स डिलीट (Permanently Files Delete) कैसे करे (How to Permanently Delete Data So That It Cannot be Recovered in hindi) हाउ टो परमानेंटली डिलीट डेटा सो देट इट कैननोट बी रेकोवेर्ड इन हिंदी
Table of Contents
कंप्यूटर हार्ड डिस्क (Hard disk) , फ़ोन से या मेमोरी कार्ड (Memory Card) से परमानेंटली फाइल्स डिलीट (Permanently Files Delete) कैसे करे
1. File Shredder डाउनलोड करे और इनस्टॉल करे
जिस तरह कंप्यूटर से डिलीट फाइल्स को वापस लाने के लिए हमें एक सॉफ्टवेर की जरुरत होती है सेम उसी तरह अगर आपको आपको अपने सेंसिटिव डाटा (Sensitive Data) को हमेशा के लिए डिलीट करना है तो इसके लिए आपको एक सॉफ्टवेर की जरूरत होगी जिसका नाम है फाइल श्रेद्देर (File Shredder) तो आपको इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड करना होगा और इसे अपने कंप्यूटर (Computer) या फिर लैपटॉप (Laptop) सिस्टम में इनस्टॉल करना होगा ये सॉफ्टवेर फ्री है आप यहाँ डाउनलोड पे क्लिक करके सॉफ्टवेर डाउनलोड कर सकते है (Download Software).

2. अब फाइल्स या फोल्डर सेलेक्ट करे या फिर डिस्क स्पेस चुने
जैसे ही आप सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करते है उसके बाद आपको छोटा सा विंडो दिखाई देगा तो आपको यहाँ पर अब add files , add folder और shred free disk space का आप्शन मिलेगा तो यहाँ पर आपको तीन मेन आप्शन मिलेगे तो आपको जरुरत के हिसाब से चुनाव करना होगा
ऐड फाइल्स (Add Files) : इस आप्शन का इस्तेमाल आप तब कर सकते है जब आपको किसी चुने फाइल्स जैसे की फोटोज वीडियोस को परमानेंटली फाइल्स डिलीट (Permanently Files Delete) करना है हमेशा के लिए ताकि उसे कोई रिकवर न कर पाए
ऐड फ़ोल्डर् (Add Folder) : इस आप्शन का इस्तेमाल आप तब कर सकते है जब आपको एक पूरा फोल्डर डिलीट करना होगा हमेशा के लिए ताकि उसे कोई रिकवर न कर पाए तब आप ऐड फोल्डर आप्शन चुन सकते है
श्रेड फ्री डिस्क स्पेस (shred free disk space) : इस आप्शन का इस्तेमाल आप तब कर सकते है जब आपको एक पूरा मेमोरी कार्ड , हार्ड डिस्क या फिर हार्ड डिस्क के पार्टीशन से परमानेंटली फाइल्स डिलीट (Permanently Files Delete) करना हो तब आप इस आप्शन का इस्तेमाल कर सकते है
3. अब Shred files Now पे क्लिक करे
जैसे ही आप फोल्डर फाइल्स को ऐड कर लेते हो उसके बाद आपको बस श्रेड फाइल्स नाउ (Shred Files Now) पे क्लिक करना है परमानेंटली फाइल्स डिलीट (Permanently Files Delete) करने के लिए उसके बाद आपको ok पे क्लिक करना है आपका जो फाइल्स है वो श्रेड हो जायेगा यानि फाइल्स हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा उसके बाद फाइल्स को रिकवर करना लगभग नामुमकिन हो जायेगा

इसके बाद अगर आपको हार्ड डिस्क पार्टीशन (Hard disk partition) से फाइल्स , फोल्डर डाक्यूमेंट्स को डिलीट करना है तो आपको बस shred free disk space को पे क्लिक करना है उसके बाद आपको अपना हार्ड डिस्क पार्टीशन या मेमोरी कार्ड को सेलेक्ट करना है फिर Dod 5220-22.M आप्शन को चुने फिर नेक्स्ट पे क्लिक करे और फिर Start पे क्लिक करे

तो इस प्रोसेस के लिए थोडा समय लगेगा जैसे ही ये 100% हो जाये तो उसके बाद फाइल्स को रिकवर करना बहोत ही मुस्किल हो जायेगा तो इस तरह से आप किसी भी डिलीट फाइल्स को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हो ताकि कोई भी उसे रिकवर न कर सके सॉफ्टवेर की मदद से.