वर्डप्रेस ब्लॉग (WordPress Blog) कैसे बनाये

आज के समय में इन्टरनेट से हर कोई घर बैठे पैसे कमाना चाहता है हजारो लाखो लोग आज घर पर ही काम करके इन्टरनेट से काफी अच्छी कमाई कर रहे है इन्टरनेट से पैसे कमाने के कई तरीके है जिसमे सबसे पोपुलर है ब्लॉग्गिंग (Blogging) जी हा ब्लॉग्गिंग करके आज के समय में बहोत लोग घर पर ही काफी अच्छी कमाई कर रहे है तो ब्लॉग्गिंग करने के लिए हमें एक वेबसाइट बनाना होता है या फिर कहे ब्लॉग बनाना होता है अब एक प्रोफेशनल ब्लॉग (Professional Blog) बनाने के लिए बिना कोडिंग (Coding) के इसके लिए आपको वर्डप्रेस (WordPress) का इस्तेमाल करना होगा तो आज के इस आर्टिकल में , में आपको बताऊंगा स्टेप बाई स्टेप (Step By Step) की प्रोफेशनल वर्डप्रेस ब्लॉग कैसे बनाये ? (How to make Professional WordPress Blog step by step guide in hindi) हाउ टो मेक प्रोफेशनल वर्डप्रेस ब्लॉग इनफार्मेशन इन हिंदी.

वर्डप्रेस एक बहोत ही पोपुलर नाम है वेबसाइट और ब्लॉग बनाने के लिए बिना कोडिंग के अगर आपको कोड (Code) की बिलकुल भी जानकारी नहीं है तो वर्डप्रेस का सहारा ले सकते है ये एक सॉफ्टवेर है जिसकी मदद से आप एक बेहतर वेबसाइट (Website) बना सकते है या एक एक प्रोफेशनल ब्लॉग बनके इन्टरनेट से पैसे कम सकते है तो एक वर्डप्रेस साईट (WordPress Site) बनाने के लिए आपको कुछ चीजों का ज्ञान होना जरुरी है जैसे की डोमेन नेम (Domain Name) क्या होता है , वेब होस्टिंग (Web Hosting) क्या होता है इत्यादि तो चलिए आइये जान लेते है की एक वेबसाइट बनाने के लिए क्या क्या चीज़ चाहिए और कैसे वर्डप्रेस ब्लॉग बनाये ? (How to create wordpress blog or a website in hindi) हाउ टो मेक वर्डप्रेस वेबसाइट और अ ब्लॉग इन हिंदी.

वर्डप्रेस ब्लॉग (WordPress Blog) कैसे बनाये ? वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने की पूरी जानकारी

 1. डोमेन नेम ख़रीदे अपने वेबसाइट ब्लॉग के लिए

एक प्रोफेशनल वर्डप्रेस ब्लॉग (WordPress Blog) या वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक नाम होना चाहिए जिसे हम डोमेन नेम भी कहते है डोमेन नेम वेबसाइट या ब्लॉग का नाम होता है उधाहरण के लिए हमारे वेबसाइट का नाम है CatchHow.com तो सेम इसी तरह आपके ब्लॉग के लिए भी एक भी एक नाम की जरुरी होगी तो इस नाम को आप godaddy.com से खरीद सकते है ये वेबसाइट इंडियन में काफी पोपुलर है डोमेन नेम खरीदने के लिए तो आप यहाँ पर जाके अपने हिसाब से जो नाम आपको अपने वेबसाइट का रखना है वो रख सकते है तो इसे आपको खरीदना होगा आपक एक साल या दो साल के लिए डोमेन नेम ख़रीदे और इसके बाद में दुबारा पैसे देके डेट बढ़ा सकते है. डोमेन नेम कैसे ख़रीदे

 2. वेब होस्टिंग ख़रीदे ब्लॉग या वेबसाइट के लिए

डोमेन नेम खरीदने के बाद अब नेक्स्ट इम्पोर्टेन्ट चीज़ आता है वो है वेब होस्टिंग (Web Hosting) वेब होस्टिंग एक जगह होती इन्टरनेट में जहा पर हम अपने फाइल्स डाक्यूमेंट्स जो वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के लिए जरूरत होगा उसे हम वेब होस्टिंग में स्टोर करेंगे तो वेब होस्टिंग खरीदने के लिए आपको इन्टरनेट पे कई सारी वेबसाइट मिल जायेंगे जिसमे से कुछ पोपुलर वेबसाइट है ब्लूहोस्ट (Bluehost) , होस्टगेटर (Hostgator) , गोडैडी(Godaddy) यहाँ से आप वेब होस्टिंग खरीद सकते है वेब होस्टिंग थोडा सा मेहेंगा होता है और अलग अलग प्रकार के वेब होस्टिंग होते है ज्यादा जानकारी के लिए ये पोस्ट पढ़े : वेब होस्टिंग क्या है वेब होस्टिंग के प्रकार तो आपको अपने हिसाब से जो भी जरुर है वो होस्टिंग ख़रीदे ले.

 3. डोमेन नेम को DNS Server से कनेक्ट करे

डोमेन नेम और वेब होस्टिंग खरीदने के बाद अब आपको इन दोनों को कनेक्ट करना होगा जिससे आपका वेबसाइट या ब्लॉग जो भी आप बनाना चाहते है वो ऑनलाइन हो जाये तो यहाँ पर आपको अपने डोमेन नेम को डीएनएस सर्वर से कनेक्ट करना होगा तो इसके लिए आपको अपने डोमेन मैनेजमेंट (Domain Management) पे जाना होगा और वहा पे डोमेन का DNS बदल के अपने वेब होस्टिंग का DNS डालना होगा तो इसके लिए आप ये पोस्ट पढ़े: डोमेन नेम को DNS SERVER से कैसे कनेक्ट करे

 4. अब कण्ट्रोल पैनल ओपन करे और वर्डप्रेस इनस्टॉल करे

अब DNS कनेक्ट करने के बाद अब आपको इनस्टॉल करना है वर्डप्रेस अपना वेबसाइट या वर्डप्रेस ब्लॉग (WordPress Blog) बनाने के लिए तो इसके लिए जब आप वेब होस्टिंग को खरीदते है तो आपको उनके तरफ से एक कण्ट्रोल पैनल दिया जाता है जहा से आप अपने वेबसाइट को कण्ट्रोल कर सकते है तो इस कण्ट्रोल पैनल का लिंक आपको ईमेल के माध्यम से मिल जाता है या फिर आप चाहे तो वेब होस्टिंग जहा से ख़रीदा है उसके अकाउंट में जाके कण्ट्रोल पैनल ओपन कर सकते है तो यहाँ निचे स्क्रीन शॉट में आप देख सकते है की कण्ट्रोल पैनल कैसे दिखाई देता है.

तो यहाँ पर आपको अपने यूजर नाम और पासवर्ड डालना है जो भी आपको दिया गया है ध्यान रहे ये कण्ट्रोल पैनल का यूजर नाम और पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करे तो इसके बाद अब आपको वर्डप्रेस ब्लॉग (Word Blog) बनाने के लिए वर्डप्रेस को इनस्टॉल करना होगा तो इसके लिए आपको कण्ट्रोल पैनल में softaculous आप्शन पे क्लिक करे और वर्डप्रेस को इनस्टॉल करे वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करे ?

  • softaculous Apps Installer पे क्लिक करे
  • अब wordpress पे क्लिक करे
  • install पे क्लिक करे
  • अब URL पे डोमेन नेम डाले
  • इसके बाद Admin User name पे login user नाम डाले ताकि जब आप वर्डप्रेस ब्लॉग पे लॉग इन करेंगे तो यही user name आपको चाहिए होगा
  • admin password डाले इस आप्शन के अन्दर आपको पासवर्ड डालना है जो आपको वर्डप्रेस ब्लॉग में लॉग इन करते वक्त डालना होगा
  • अब save installation details पे क्लिक करे और डिटेल को सेव करे
 5. अब WordPress blog ओपन करे

अब आपका सब कुछ रेडी हो चूका है अब आपको एडमिन यूआरएल (Admin url) ओपन करना है जहा से आपको वर्डप्रेस ब्लॉग (WordPress Blog) पे लॉग इन करना होगा तो इसके यूआरएल आपको वह पे मिलेगा जहा पर आपने save installation details पे क्लिक किया था उसकी के ऊपर आपको एडमिन यूआरएल मिल जायेगा तो यूआरएल पे क्लिक करना है

तो वर्डप्रेस वेबसाइट (WordPress Website) का लॉग इन पेज खुल जायेगा तो यहाँ पर आपको admin user एंड password डालना है जो भी आपने ऊपर डिटेल्स में डाला था तभी आप वर्डप्रेस ब्लॉग (WordPress Blog) में लॉग इन हो पाएंगे

तो यहाँ पर आपको ये username और पासवर्ड भी किसी के साथ शेयर नही करना है इसके अलावा आपको admin url को याद रखना होगा ताकि जब भी आपको वर्डप्रेस ब्लॉग (WordPress Blog) या वेबसाइट (Website) को ओपन करना होगा तो आपको इस एडमिन यूआरएल की जरुरत होगी.

 6. अब थीम इनस्टॉल करे अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए

अब आपको अपने वर्डप्रेस ब्लॉग (WordPress Blog) को डिजाईन करना है तो इसके लिए आपको कई सारे फ्री थीम्स मिल जायेंगे या फिर आप चाहे तो कुछ बेहतर वर्डप्रेस थीम को खरीद भी सकते है तो यहाँ पर आपको लॉग इन करने के बाद appearance पे क्लिक करना है और फिर themes पे क्लिक करना है और अपने हिसाब से कोई भी थीम जो आपको अच्छा लगे वो इनस्टॉल करे और उसे एक्टिवेट करे तो इसके बाद आपका वेबसाइट या ब्लॉग बन जायेगा.

तो इन सब चीजों के बाद अब आप पोस्ट (Post) आप्शन पे क्लिक करके अपने पोस्ट को लिख सकते हो और पब्लिश कर सकते है लेकिन उससे पहले अगर आपको अपने वर्डप्रेस ब्लॉग (WordPress Blog) को डिजाईन करना है तो यहाँ पर widgets का इस्तेमाल कर सकते है तो आपको जो अच्छा लगे उस हिसाब से प्लगइन इनस्टॉल कर सकते है और अपने ब्लॉग को डिजाईन कर सकते है तो इस तरह से आप एक प्रोफेशनल वर्डप्रेस ब्लॉग (WordPress Blog) या वेबसाइट बना सकते है

Leave a Comment