मोबाइल में सॉफ्टवेर (Software) कैसे डाले

कई बार हमारे मोबाइल में सॉफ्टवेर प्रॉब्लम हो जाता है तो फ़ोन को ओन करने पर फ़ोन ओन नहीं होता या फिर कभी कभी सॉफ्टवेर प्रॉब्लम (Software Problem) की वजह से फ़ोन ओन तो हो जाता है लेकिन सिर्फ फ़ोन के कंपनी का नाम दिखता है और कुछ नहीं और वो फ़ोन चालु नहीं होता तो अगर आपके मोबाइल फ़ोन में भी यही प्रॉब्लम हुआ है तो आप घर पर ही अपने मोबाइल में सॉफ्टवेर (Mobile me software) डाल सकते है तो आज के इस आर्टिकल में में आपको स्टेप बाई स्टेप टुटोरिअल बताऊंगा  की मोबाइल में सॉफ्टवेर कैसे डाले या मोबाइल को फ़्लैश कैसे करे? (How to install software in android mobile step by step in hindi) इसके साथ ही आपको इसके लिए किन किन चीजों की जरुरत होगी और कैसे आप डेड मोबाइल फ़ोन (Dead Mobile Phone) को ठीक कर सकते है (how to install software in android mobile from pc) हाउ तो इनस्टॉल सॉफ्टवेर इन एंड्राइड मोबाइल फ्रॉम पीसी इनफार्मेशन इन हिंदी.

मोबाइल को फ़्लैश करना बहोत ही आसान है और सभी लोग मोबाइल में सॉफ्टवेर डालने के लिए मोबाइल को फ़्लैश करते है इस प्रोसेस को बहोत सावधानी से करना होता है अब सवाल उठता है मोबाइल फ़्लैश क्या होता है ? (what is mobile flash in hindiअगर आसान भासा में कहे तो मोबाइल फ़्लैश (Mobile Flash) करने का मलतब होता है आपके मोबाइल में जो भी सॉफ्टवेर है उसे पूरी तरह हटा के एक नया और फ्रेश सॉफ्टवेर इनस्टॉल करना ही मोबाइल फ़्लैश करना कहलाता है जिस तरह कंप्यूटर में हम एक नया विंडो इनस्टॉल करते है पुराने वाले को डिलीट करके सेम उसी तरह फ़ोन में भी पुराने सॉफ्टवेर को हटके नया सॉफ्टवेर इनस्टॉल करना ही मोबाइल फ़्लैश करना कहलाता है  इसी प्रोसेस से आप अपना ब्रिक फ़ोन (Brick Phone) फर्मवेयर (firmware) अपडेट कर सकते है लेकिन ध्यान रहे इस प्रोसेस में मोबाइल का सारा डाटा डिलीट हो जाता है और मोबाइल को फ़्लैश करने के लिए कुछ जरुरी चीज़े आपके पास होनी चाहिए.

मोबाइल में सॉफ्टवेर डाले के लिए या मोबाइल फ़्लैश (Mobile Flash) के लिए जरुर चीज़े

  • आपके पास एक डाटा केबल होना चाहिए जिससे आप अपने मोबाइल को कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए
  • आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए मोबाइल फ़्लैश करने के लिए
  • आपके पास सॉफ्टवेर प्रॉब्लम वाला फ़ोन होना चाहिए
  • आपके पास फ़ास्ट इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए सॉफ्टवेर डाउनलोड के लिए

ध्यान दे : ये मेथड सर MTK यानि MEDIATEK डिवाइस में ही काम करने वाला है और इस मेथड की सही फ़ोन के साथ ट्राई (Try) न करे जो फ़ोन डेड है ख़राब हुआ पड़ा सॉफ्टवेर उड़ा हुआ है उन्ही मोबाइल फ़ोन्स में यूज़ करके फ़ोन खराबी और कुछ भी प्रॉब्लम की गारेंटी हम नही देते !

मोबाइल में सॉफ्टवेर (Software) कैसे डाले ? मोबाइल फ़्लैश (Mobile Flash) करने की पूरी जानकारी

 1. स्टॉक रोम डाउनलोड करे मोबाइल के लिए

मोबाइल में सॉफ्टवेर इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको स्टॉक रोम (Stock Rom) डाउनलोड करना होगा यानि वो एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम डाउनलोड करना होगा जो आपको मोबाइल में इनस्टॉल करना है तो आपको अपने फ़ोन के हिसाब से सॉफ्टवेर रोम को डाउनलोड करे जिसे आपके गूगल में सर्च करके डाउनलोड करना  होगा उदाहरण के लिए अगर आपका फ़ोन सैमसंग का है तो गूगल में सर्च करे Stock Rom Download For Samsung on 7 और सर्च करे तो जो तीन चार वेबसाइट के लिनक्स आपको शुरू में मिलेंगे उसे ओपन करे और वह से स्टॉक रोम को डाउनलोड करे और रोम ज़िप फाइल के अन्दर होती है तो इससे अनज़िप (Unzip) करे उसी एक अन्दर सॉफ्टवेर होगा.

 2. SP Flash Tool डाउनलोड करे

जैसे ही स्टॉक रोम डाउनलोड करे उसके बाद अब आपको एसपी फ़्लैश टूल (SP Flash Tool) डाउनलोड करे इस सॉफ्टवेर की मदद से ही आप अपने मोबाइल को फ़्लैश करेंगे यानि मोबाइल में सॉफ्टवेर इनस्टॉल करेंगे तो इस सॉफ्टवेर को यहाँ से डाउनलोड पे क्लिक करे डाउनलोड करे Download SP Flash Tool

 3. Android USB Driver डाउनलोड और इनस्टॉल करे

इन सब चीजों के बाद अब आपको एंड्राइड यूएसबी ड्राईवर डाउनलोड करना होगा तो इसको भी आपको गूगल में जेक सर्च करने होगा और अपने फ़ोन के कंपनी का नाम डालना होगा उसके बाद कुछ वेबसाइट को ओपन करके अपने फ़ोन के हिसाब से यूएसबी ड्राईवर डाउनलोड करे और इसे इनस्टॉल करे कंप्यूटर सिस्टम इसी की मदद से कंप्यूटर आपके मोबाइल को पहचान पायेगा की कोनसा फ़ोन है

ये सब स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपको मोबाइल फ़्लैश करना होगा यानि मोबाइल में सॉफ्टवेर डाउनलोड होगा आइये अब सीखते है कैसे मोबाइल में सॉफ्टवेर डाउनलोड करे मोबाइल में सॉफ्टवेर कैसे डाले या मोबाइल को फ़्लैश कैसे करे? (How to install software in android mobile step by step in hindi)

 4. अब SP Flash Tool ओपन करे

अब आपको एसपी फ़्लैश टूल को ओपन करना है और फिर इसके बाद स्कैटर लोडिंग (Scatter Loading) फाइल्स पे क्लिक करना होगा इसके बाद अब आपको आपको इसी के अन्दर अपने स्टॉक रोम जो भी आपके डाउनलोड किया है उसे ओपन करे इसके बाद आपको firmware पे क्लिक करना है अब आपको एंड्राइड स्कैटर फाइल्स (Android_Scatter) को सेलेक्ट करे यहाँ पर हर फ़ोन के हिसाब से स्कैटर फाइल्स होते है तो जो भी फाइल्स Android_Scatter से होगा उसे चुने इसके बाद वो सॉफ्टवेर पूरा लोड हो जायेगा

  • एसपी फ़्लैश टूल ओपन करे
  • अब Scatter loading पे क्लिक करे
  • अब stock rom ओपन करे और firmware पे क्लिक करे
  • Android_Scatter को सेलेक्ट करे
 5. अब download पे क्लिक करे

जैसे ही आप सॉफ्टवेर को लोड करलोगे इसके बाद आपको सिंपल एसपी फ़्लैश टूल के download आप्शन पे क्लिक करना है और इस प्रोसेस को 100% होने देना है जैसे ही ये 100% हो जायेगा उसके आपको 0% शो करेगा तो इसके बाद मोबाइल की बैटरी निकाले और इसे डाटा केबल से कंप्यूटर कनेक्ट करने ध्यान रखे बैटरी निकाल के साइड में रखना है तो जैसे ही ये कनेक्ट करेंगे तो ये प्रोसेस स्टार्ट हो जायेगा और आपके फ़ोन में सॉफ्टवेर डालना शुरू हो जायेगा तो इसके लिए कुछ समय लगेगा 4 से 5 मिनट का जब तक प्रोसेस पूरा न हो जाये जैसे ही ये 100% प्रोसेस पूरा हो जायेगा आपके फ़ोन में ग्रीन सिंगल शो करेगा जिसका मतलब है आपके फ़ोन में सॉफ्टवेर डल चूका है और आपका मोबाइल फ़्लैश हो चूका है

तो इस तरह आप अपने मोबाइल में सॉफ्टवेर प्रॉब्लम को ठीक कर सकते हो अपने फ़ोन में नया सॉफ्टवेर डाल सकते हो या फिर कहे मोबाइल फ़ोन को फ़्लैश कर सकते है ध्यान रहे ये प्रोसेस सिर्फ एंड्राइड फ़ोन्स (Android Phones) के लिए ही है

Leave a Comment