राशन कार्ड (Ration Card) कैसे बनाए ?

भारत में राशन कार्ड एक बहोत ही इम्पोर्टेंट दस्तावेज माना जाता है ये डॉक्युमेंट्स राज्य सरकार (State Government) द्वारा दिया जाता है  हमारे देश यानी इंडिया में अभी भी बहोत से लोग ऐसे है जो एक वक्त का खाना जुटा नहि पाते फ़ैमिली को पालना तो दूर की बात है कुछ लोग मज़दूरी करते है और अपने लिए और परिवार के लिए दो वक्त का खाना जुटा पाते है इसी के चलते है देश की राज्य सरकार ने गरीब परिवार को थोड़ी से राहत देनी के लिए राशन कार्ड (Ration Card) बनाया जाता है लेकिन सवाल आता है आख़िर राशन कार्ड कैसे बनाए? (how to make ration cardinformation in hindi) , राशन कार्ड बनाने के लिए योग्यता क्या है (Eligibility criteria for ration card) चलिए आज में आपको पूरी जानकारी दूँगा की कैसे आप राशन कार्ड ऑनलाइन (Ration Card Online) बनाने के लिए आवेदन दे सकते है और इससे बनाने के फ़ायदे क्या क्या है?

अगर आप राशन कार्ड ऑनलाइन बनाने की सोच रहे हो तो कुछ बातों का ध्यान दे जैसे कुछ लोग ग़रीबी रेखा से नीचे होते है जिन्हें हम बीपीएल (BPL) कहते है कुछ लोग ग़रीबी रेखा से ऊपर होते है जिन्हें हम एपीएल (APL) कहते है कुछ लोग एएवाई (AAY) कैटेगॉरी में आते है और इनहि कैटेगॉरी कि हिसाब से आपका राशन कार्ड बनाया जाता है चलिए जानते है कि राशन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे? (how to apply for new ration card in hindi) और साथ में भी ये जानेंगे की आख़िर राशन कार्ड क्या है?  (what is ration card in hindi)और राशन कार्ड (Rashan Card) क्यों बनाना चाहिए पूरी जानकारी हिंदी , ये ई-राशन कार्ड क्या है (What is e-Ration Card in hindi)

राशन कार्ड (Ration Card) क्या है?

राशनकार्ड एक अफ़िशल डॉक्युमेंट (Official document) है या फिर कहले एक दस्तावेज है जो की हर राज्य सरकार यानी स्टेट गवर्न्मेंट (State Governments) द्वारा दिया जाता है ताकि भारत में रहने वाले आम नागरिक को खाने की चीजों यानी अनाज डाल चावल इन चीजों पे छूट दी जा सके आसान भासा में कहे तो इसकी मदद से राज्य सरकार उन गरीब परिवारों को डाल चावल जैसे अनाज को सस्ते दामों में दिया जाता है जिससे देश का कोई भी नागरिक भूखा ना सोए. वैसे सरकार जल्द ही वन नेशन वन राशन कार्ड (One nation One Ration card ) सेवा जल्दी लाने वाली है जिससे पूरे देश में एक ही राशन कार्ड सभी स्टेट में यूज़ हो सकता है

ई-राशन कार्ड क्या है (What is E-Ration Card in hindi)

आपने राशन कार्ड के बारे में एक और चीज़ सुनी होगी जो की है ई-राशन कार्ड (E-Ration Card) आपने सुना होगा बहोत से लोगों इस सिस्टम में करप्ट होते है जो कुछ लोगों का राशन चुरा लेते है और ज़रूरत मंद को राशन नहि मिल पता है तो इसके लिए सरकार ने ई-राशन कार्ड से सेवा की है जो की एक इलेक्ट्रॉनिक पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम है (Electronic Public Distribution System) जिसे शॉर्ट में EPDS कहते है ये एक अड्वैन्स पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम है जो पब्लिक को राशन के बारे में और इसकी अवैबिलिटी (availability) चेक करने में मदद करता है ऑनलाइन.

राशन कार्ड के प्रकार (Types of Rashan Card information in hindi)

राशन कार्ड को नैशनल फ़ूड सिक्यरिटी ऐक्ट (Nation food Security Act) के अंतर्गत लाया गया है और इसे दोनो वर्गों में बाटा गया है एक है बीपीएल (BPL), दूसरा एपीएल (APL) , फिर आता है एएवाई (AAY) चलिए इन सभी को एक एक करके समझते है  

  • बिलो पावर्टी लाइन (BPL Ration Card) : जैसा कि आपको नाम से पता चल रहा है ये कार्ड उन गरीब परिवार को दिया जाता है जो ग़रीबी रेखा से नीचे आते है बीपीएल कार्ड (BPL Card) वालों को सरकार 25 से 35 किलो तक का राशन मुहैया करती है।
  • अबोव पावर्टी लाइन (APL Ration Card) राशन कार्ड : ये एपीएल कार्ड उन लोगों को दिया जाता है जो कि ग़रीबी रेखा है ऊपर है अब ये चीज़ सरकार फ़ैमिली के इंकम कि हिसाब से तय करती है और इस कार्ड वाले लोगों को 15 किलो तक अनाज दिया जाता है
  • प्रायऑरिटी राशन कार्ड (Priority Ration Card) : ये कार्ड उन लोगों को दिया जाता है जो राज्य गवर्न्मेंट द्वारा बनाए गए योग्यता में आते है इस कैटेगॉरी में एक फ़ैमिली (family) में प्रत्येक मेम्बर को 5किलो तक का रासन (Rasan) दिया जाता है
  • अंतयोदया कार्ड Antyodaya (AAY Card) : ये कार्ड उन लोगों को दिया जाता है जो बहोत ही ज़्यादा गरीब होते है जिनके पास खाने के लिए कुछ नहि होता जो ग़रीबी रेखा से भी और गरीब होते है तो राज्य सरकार ऐसे परिवार को महीने में 35किलो तक अनाज मुहैया कराती है
राशन कार्ड के लिए ज़रूरी डॉक्युमेंट्स ( Documents Required for ration card)
  • ऐप्लिकेशन फ़ॉर्म (Application Form) साइंड किया हुआ
  • पास्पोर्ट साइज़ फ़ोटो फ़ैमिली मेम्बर का
  • Identify proof (आयडेंटिफ़ाई प्रूफ़) : किसी भी आयडेंटिफ़ाई प्रूफ़ का इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपको पहचान हो आपका रहने की जगह का पता चले जैसे की
  • वोटर आइडी कार्ड (Voter ID Card)
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • इंकम सर्टिफ़िकेट (income certificate)
  • ड्राइविंग लाइसेन्स (Driving license)
  • भारतीय पास्पोर्ट (Indian passport)
  • बिजली बिल (electricity Bill)
  • टेलीफ़ोन बिल (telephone bill)
  • बैंक पास बुक (bank pass book)
  • रूम अग्रीमेंट (Room Agreement)
  • साल की इंकम प्रूफ़
  • कोई भी गोवेरमेंट प्रूफ़ सरकार द्वारा दिया गया
राशनकार्ड के लिए योग्यता (eligibility criteria for obtaining ration card)
  • भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • फ़ैमिली मेम्बर की इंकम 1 Lakh से नीचे होनी चाहिए
  • किसी भी दूसरा स्टेट यानी की राज्य में आपका राशन कार्ड बना हुआ नहि होना चाहिए
  • फ़ैमिली मेम्बर में किसी का भी दूसरे स्टेट में राशन कार्ड बना हुआ नहि होना चाहिए

राशन कार्ड (Rashan Card) बनाने के फ़ायदे?

  • राशन कार्ड का सबसे बड़ा फयदा ये है की आपको जो राशन है वो सस्ते दामों में मिल जाता है और बहोत छूट भी मिल जाता है
  • राशन कार्ड बनाने का फ़ायदे ये भी है की आप इसे एक रेज़िडेन्स प्रूफ़ (Residence Proof) की तरह इस्तेमाल कर सकते है
  • अगर आपको कोई भी सरकारी दस्तावेज बनवाना है यानी गोवेरमेंट आइडी बनाना है तो आप राशन कार्ड को एक प्रूफ़ की तरह इस्तेमाल कर सकते है
  • राशन कार्ड से आप LPG Connection फ़्री में पा सकते है

राशन कार्ड (Ration Card) कैसे बनाए ?

राशन कार्ड के लिए अप्लाई करने का प्रॉसेस चाहे ऑनलाइन हो या फिर ऑफ़्लाइन हर स्टेट का अपना अपना सिस्टम है, राशन कार्ड बनाना बहोत ही आसान है आप राशन कार्ड को दो तरीक़े से बना सकते हो एक ऑनलाइन (Online) और दूसरा ऑफ़्लाइन (offline) चलिए सबसे पहले जानते है की ऑफ़्लाइन राशन कार्ड (offline ration card) कैसे बनाए (how to make ration card offline information in hindi) और उसके बाद जनेगे की ऑनलाइन राशन कार्ड (online rashan card) कैसे बनाए ?

ऑफ़्लाइन राशन कार्ड (offline RationCard) कैसे बनाए ?

स्टेप 1 : अफ़िशल वेबसाइट पे जाए राज्य के राशन कार्ड की

ध्यान दे हर स्टेट के लिए अलग अलग है वेबसाइट (website) है आपको सिम्पल गूगल में सर्च करना ration card form delhi या फिर अगर उत्तर प्रदेश से है तो ration card up  सर्च करे इसी तरह हर स्टेट चाहे हरियाणा (Haryana) , मुंबई (Mumbai) हो या फिर आसाम हो अपने राज्य के हिसाब से वेबसाइट पे जाए नीचे में कुछ राज्य के अफ़िशल वेब्सायट का लिंक दिया गया है.

स्टेप 2 : राशन कार्ड फ़ॉर्म डाउनलोड (Ration Card Form) करे

ऑफ़्लाइन राशन कार्ड (offline ration card) बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक फ़ॉर्म की ज़रूरत होगी जिसे आपको भरना होगा तो राशन कार्ड फ़ॉर्म आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है अफ़िशल वेब्सायट पे जाके.

  • वेबसाइट पे जाए DOWNLOAD पे क्लिक करे
  • Application for new ration card पे क्लिक करे
  • फ़ॉर्म का प्रिंट आउट निकले
स्टेप 3 : अब फ़ॉर्म में जानकारी भरे अच्छे से

फ़ॉर्म डाउनलोड करलेटे तो इसका प्रिंट आउट आपको निकलना होगा इसे अगर आपके घर में प्रिंटर (printer) नहि है तो आपको किसी आस पास साइबर कैफ़े (cyber café) में जाके उन्हें बोल सकते है राशन कार्ड फ़ॉर्म (Ration Card form) का प्रिंटाउट निकाल दे तो वो आपको निकालके दे देगा इसके बढ़े ध्यान से फ़ॉर्म को अच्छे से भरे जो जो डिटेल्ज़ माँगी जाए एकदम सही जानकारी फ़ॉर्म में भरे

स्टेप 4 : सभी ज़रूरी डॉक्युमेंट्स को फ़ॉर्म कि साथ अटैच करे

राशन कार्ड बनाने के लिए जितने भी ज़रूरी डॉक्युमेंट्स जो मेने आपको ऊपर बताए है उन सभी दस्तावेज की कॉपी को भरे गए फ़ोरम कि साथ भरे ताकि फ़ोरम जमा करवाते वक्त कोई परेशानी ना हो और न आपका फ़ॉर्म रिजेक्ट हो.

स्टेप 4 : अब फ़ॉर्म को जमा कराए

ये सभी चीजें होने के बाद अब आपको आपने नज़दीकी राशन कार्ड ऑफ़िस जाना होगा और वह पे जाके इस फ़ॉर्म को सबमिट करना होगा ध्यान दे एक फ़ॉर्म सबमिट करने से पहले सारी चीजें अच्छे से नोट करने की जो डॉक्युमेंट दिए है वो सही और करेक्ट इन्फ़र्मेशन भरी है इन सभी चीजों का ख़याल रखे

तो जैसे ही फ़ॉर्म सबमिट करदेटे है तो आपको उनके तरफ़ से एक रसीद दिया जाएगा जिसे आपको सम्भाल कि रखना होगा इसी से आपको राशन कार्ड दिया जाएगा और कुछ समय आपके पास राशन कार्ड आजाएगा या नहि आए तो आप ऑफ़िस में जाके ले सकते है वैसे आप अपने राशन कार्ड स्टैटस चेक (Ration Card Status check) कर सकते है ऑनलाइन घर बैठे अफ़िशल वेबसाइट में जाके. चलिए अब जानते है ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे बनाए (how to apply for ration card online).

ऑनलाइन राशन कार्ड (online Ration Card) कैसे बनाए

स्टेप 1 : अफ़िशल वेबसाइट ओपन करे

ऑनलाइन राशन कार्ड (Online Ration Card) के लिए अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले इसके अफ़िशल वेब्सायट में जाना होगा यानी की ऊस स्टेट के डिपार्टमेंट ओफ़ फ़ूड वेबसाइट पे जैसे की दिल्ली का अफ़िशल वेबसाइट का लिंक ये है DELHI RATION CARD WEBSITE तो इस पेक क्लिक करेंगे तो आप वेबसाइट पे पहोच जाएँगे इसी तरह आप जिसि भी सहर में रहते है उस सिटी की वेबसाइट पे जाए जैसे की UP (Uttar Pradesh) , Harayana , Mumbai , Punjab

स्टेप 2 :  अब book online ऑप्शन पे क्लिक करे और sign in करे  

वेबसाइट पे आने के बाद चेक करे की ऑनलाइन फ़ॉर्म या फिर book online ऑप्शन कहा उसपे क्लिक जैसे ही आप उसे क्लिक करोगे तो ये आपसे मोबाइल नम्बर माँगेगा , तो फ़ोन नम्बर डाले और फिर आपके मोबाइल पे एक OTP Code आएगा उसे एंटर करे

  • Online book पे क्लिक करे
  • मोबाइल नम्बर डाले
  • अब OTP Code डाले
  • केपचा सलेक्ट करे और लॉगिन पे क्लिक करे
  • अब एक फ़ॉर्म आएगा ऑप्शन सलेक्ट करे ज़रूरत अनुसार
  • Document checklist  में डिटेल्ज़ भरे
स्टेप 3 : अब Citizen Details फ़ॉर्म भरे

इस फ़ॉर्म में आप कुछ ज़रूरी डिटेल्ज़ पूछा जाएगा जैसे की आपको आयडेंटिटी, फुल्ल नेम, ऐड्रेस इत्यादि ये सारी दीतिलस आपको इस फ़ोरम के अंदर भरनी ध्यान दे एकदम सही इन्फ़र्मेशन दे फिर continue पे क्लिक करे

  • Identity type  में डॉक्युमेंट सलेक्ट करे और उसकी डिटेल्ज़ भरे
  • Full name में अपना नाम भरे
  • Address इस ऑप्शन में अपना पूरा अड्ड्रेस डाले
  • Pincode इसमें अपने एरिया का पिन कोड डाले
  • सिटी में अपने शहर का नाम डाले
  • मोबाइल नम्बर डाले
  • Payment mode में cash या डेबिट कार्ड चुने जो आपको सही लगे
  • फिर continue पे क्लिक करे
स्टेप 4 : अब appointment ले राशन कार्ड के लिए

नेक्स्ट चीज़ में आपको अपॉंट्मेंट बुक करना होगा उस डेट में आपको ऑफ़िस जाना होगा सारे इम्पोर्टेंट डॉक्युमेंट्स लेके आप अपनी मर्ज़ी के हिसाब जो भी डेट फ़्री है उन्मे से एक चुन सकते हो और ऊस दिन आपको ऑफ़िस जाना होगा राशन कार्ड के.

स्टेप 5 : अब डिटेल्ज़ रिव्यू करे और फिर confirm करे

ये सारी चीजें करने के बाद अब आपको एक बार फ़ॉर्म दुबारा चेक करना है सारी डिटेल्ज़ को एक बार रिव्यू करना है फिर उसके बाद सिम्पल कन्फ़र्म करदे सारी डिटेल्ज़ तो आपका जो फ़ोरम है वो सबमिट हो जाएगा ऑनलाइन फिर आपके मोबाइल नम्बर पे एक मेसिज आएगा जिसमें आपको सब कुछ बताया जाएगा कि आपको कब ऑफ़िस जाना है टाइम क्या है?

तो इस तरह से आप ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई (online ration card apply) कर सकते है इसके बाद दोस्तों आप उसी वेबसाइट पे जाके स्टैटस भी चेक कर सकते है ऑनलाइन जिससे आपको पता चल जाएगा की आपका फ़ोरम कहा है अप्रूव हुवा या नहि और कितने दिन में आपको आपका राशन कार्ड (Ration Card) मिल जाएगा.

Leave a Comment