फिल्म देखना किसको पसंद नहीं है जब भी फ्री समय हो खाली बैठते तो सोचते है कोई मूवी देख लेते है और टाइम पास कर लेते है अब अगर आप लेटेस्ट हिंदी फिल्मे (Latest Hindi Movies) देखना चाहते तो ऐसे में आज कल कई सारे ओन डिमांड सर्विस सर्विस आते है जीने देखने के लिए आपको पे (Pay) करना पड़ता है तो कुछ फ्री तरीके भी जिससे आप ऑनलाइन मूवीज (Movie Online Watch) देख सकते हो साथ में मूवी डाउनलोड (Movie Download) भी कर सकते हो तो केसे आप अपने स्मार्ट्फ़ोन से ऑनलाइन मूवी देख सकते है ?
देदेखिए बहोत सारी वेबसाइट है जो आपको फ़्री में मूवी देखने की सुविधा प्रदान करता है वो भी लीगली इंटेरनेट पे ऑनलाइन कई सारी मूवीज़ अवेलबल है जिन्हें आप फ़्री में देख सकते है कुछ एप्स है जो पैड होती है लेकिन उन एप्स में आपको कुछ फ़्री मूवीज़ भी होते है जिन्हें आप देख सकते है चलिए जानते ऑनलाइन फ़्री मूवीज़ केसे देख सकते है? (how to watch movies online information in hindi)
कोई भी मूवी ऑनलाइन ( Movies Online) कैसे देखे ?
1. यूट्यूब (Youtube) पे फ़्री मूवीज़ देखे
यूट्यूब (Youtube) एक ऐसा प्लेटफार्म है जो विडियो देखने के लिए बहोत ही फेमस है यहाँ पर एजुकेशनल कंटेंट (Educational Content) , कॉमेडी वीडियोस (Comedy) , एंटरटेनमेंट की चीज़े या फिर आज कल तो आप को यूट्यूब पे बहोत सारी मूवीज भी मिल जाता है चाहे बॉलीवुड मूवी (Bollywood Movie) हो या फिर साउथ इंडियन (South Indian Dubbed) मूवी हो या फिर हॉलीवुड फिल्म (Hollywood Film) आपको हर तरह के मूवीज यूट्यूब में मिल जायेंगे आप इन्हें देख सकते हो ऑनलाइन स्ट्रीम (Online Stream) कर सकते हो और ये बिल्कुल लीगल है आप अपने फ़ेवरेट मूवीज़ को सर्च कर सकते है यूटूब पे अगर ये अवेलबल है तो आप इन मूवीज़ को देख सकते हो कुछ मूवीज़ है यूटूब पे जो पैड होती है तो उन मूवीज़ को भी कुछ पैसे दे कर देख सकते है मूवीज़ कि क़ीमत बहोत सस्ती होती है
2. फ्री मूवी वेबसाइट (Free Movies Website) से मूवीज़ देखे
अब इन्टरनेट में कई सारी वेबसाइट है फ्री मूवीज वेबसाइट (Free Movies Website) है जिनकी मदद से आप ऑनलाइन घर पर अपने मोबाइल फ़ोन या फिर लैपटॉप में मूवीज देख सकते है या फिर चाहे तो डाउनलोड भी कर सकते हो जैसे की archive.org या पर जेक मूवीज सर्च कर सकते है और ऑनलाइन देख सकते है इसके अलावा Hotstar.com यहाँ पर भी बहोत सरे फ्री बॉलीवुड और हॉलीवुड मूवीज मिल जायेगे जिनका आप लुप्त उठा सकते है ये वेब्सायट आपको फ़्री में तरीक़े से मूवीज़ देखने सुविधा परदान करता है
या फिर आप चाहे तो इनकी सब्स्क्रिप्शन भी ले सकते है बहोत ही सस्ती क़ीमत पे आपको एक महीने का सब्स्क्रिप्शन या फिर पूरे साल का सब्स्क्रिप्शन मिल जाता है जिसे बाद कोई भी न्यू मूवी आने पे आप ऊस मोबाइल एप (Mobile App) में फ़्री में मूवीज़ देख सकते हो।
यही नहीं और भी बहोत सारे फ्री वेबसाइट और मोबाइल एप्स है जिनके मदद से आप लेटेस्ट मूवीज , पुरानी नई फिल्मे देखना चाहते हो तो देख सकते हो जैसे की Vimeo.com , freemoviescinema.com इत्यादि इनके मदद से में फ्री में मूवीज देख सकते हो
ध्यान दे : इन्टरनेट की दुनिया में बहोत सारे गैर क़ानूनी काम होते है और आप अच्छी तरह जानते है किसी भी तरह के पायरेटेड मूवीज डाउनलोड (Movie Download) करना एक गैर क़ानूनी काम है और ऐसा करने पे हो सकता है आपको जेल या फाइन भरना पड़े
3. स्ट्रीमिंग एप्स या फिर वेबसाइट इस्तेमाल करे
अगर आप मूवीज (Movies) , वेब सीरीज (Web Series) देखने के बहोत ही सोकिन हैं तो ऐसे में आपको स्ट्रीमिंग एप्स और वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते इसके लिए आपको एक पेड सब्सक्रिप्शन (Paid Subscription) लेना होगा जिसे बाद आप लीगली फ्री होके मूवीज देख सकते और डाउनलोड भी कर सकते हो जैसे की नेत्फ्लिक्स (Netflix.com) है यहाँ फिर आपको बहोत सारे हिंदी मूवीज (Hindi Movies online Watch) फुल एच (Full HD) में देख सकते हो डाउनलोड कर सकते हो साथ में कई सरे वेब सीरीज भी मिल जायेंगे आपको नेत्फ्लिक्स में.
इसके अलावा और भी कई सरे स्ट्रीमिंग सर्विसेस (Streaming Services) है जैसे की अमेज़न प्राइम विडियो (Amazon Prime Video) यहाँ पर भी आपको कोई भी नयी बहोत सारी मूवीज मिल जाएँगी जिन्हें आप देख सकते और डाउनलोड कर सकते हो लेकिन इसके लिए आपको एक छोटा सा सब्सक्रिप्शन लेना होगा क्योंकी यहाँ पर आपको सारे मूवीज़ लीगली वाच (movies online watch) कर सकते है
4. जिओ सिनेमा एप से फ़्री में मूवी देखे
वैसे तो बहोत सरे मोबाइल एप्स है जहा पर आप मूवी देख सकते है लेकिन उसके लिए आपको ऑनलाइन पैसे देने पड़ते है , लेकिन अगर आपके पास है जिओ सिम कार्ड ( jio Sim Card) तो यहाँ पर फ्री मूवीज (Free HD movies) देख सकते और वो भी लीगली क़ानूनी तोर पे जी हा जिओ का खुद एक मोबाइल एप है और वेबसाइट दोनों है जिसका नाम है जिओ सिनेमा (Jio Cinema) आप चाहे तो प्ले स्टोर में जाके (Jio Cinema) सर्च करके एप डाउनलोड कर सकते है या फिर आप jiocinema.com वेबसाइट को ओपन करके भी यहाँ पर लॉग इन करके अपने जिओ सिम की मदद से फ्री में मूवीज देख सकते है
तो ये थे कुछ तरीके जिनसे आप अपने फेवरेट मूवीज ऑनलाइन वाच (movies online watch) कर सकते है वो भी लीगली इन वेबसाइट (Website) और मोबाइल एप्स पे आपको फ़्री में मूवीज़ देखने की सुविधा परदान करता है जहां पर आप कोई भी न्यू रिलीज़ मूवीज़ को कुछ समय बाद देख सकते है कुछ एप्स पैड है सब्स्क्रिप्शन बेस है तो कुछ फ़्री है