भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) जॉइन कैसे करे

इंडियन एयर फाॅर्स यानि भारतीय वायु सेना ये एक बहोत ही अच्छी और रेस्पेक्ट वाली जॉब में से एक है इंडिया में बहोत से स्टूडेंट लोग बारवी पास करने के बाद अपना करियर इंडियन एयर फाॅर्स में बनाना चाहते है लेकिन कुछ लोग बिना पूरी जानकारी लिए इंडियन एयर फाॅर्स के बारे में इस एग्जाम को देने के लिए बैठ जाते है और अंत में उन्हें कामयाबी नहीं मिलती और कुछ लोग एयर फाॅर्स (Air Force) में भर्ती तो होना चाहते है लेकिन उन्हें इसके बारे में कोई आईडिया नही होता ही की इंडियन एयर फाॅर्स में भर्ती (join) होने के लिए क्या करना होंगे कोनसे एग्जाम देने हो और कब हम इस एग्जाम को दे सकते है तो इस आर्टिकल में आपको इंडियन एयर फाॅर्स क्या है (what  is indian air force information in hindi) , भारतीय वायु सेना कैसे जॉइन करे और इसके एग्जाम को क्लियर कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी मे (how to join indian air force details information in hindi) हाउ टो ज्वाइन इंडियन एयर फाॅर्स इनफार्मेशन इन हिंदी

इंडियन एयर फाॅर्स जॉइन करना इतना आसान भी नहीं है लेकिन अगर आपने ठान रखना है की आपको इसी में करियर बनाना है तो आपको सक्सेसफुल होने से कोई नहीं रोक सकता लेकिन एयर फाॅर्स (Air Force) में भर्ती होने से पहले आपको इसके    बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए जैसे की एयर फाॅर्स एग्जाम (Air Force Exam) में बैठने के लिए क्या उम्र (AGE) होनी चाहिए कोनसा सब्जेक्ट होना चाहिए किस एग्जाम को देना चाहिए इसके लिए हाइट क्या होनी चाहिए इसमें रिक्रूटमेंट (Recruitment) कैसे होती है इत्यादि चीजों के बारे में डिटेल्स में पता होना चाहिए तो आइये सबसे पहले जानते है इंडियन एयर फाॅर्स क्या होता है (What is indian air force information in hindi) इसके बाद हम जाने की कैसे इंडियन एयर फाॅर्स ज्वाइन करे ? हाउ तो जॉइन इंडियन एयर फाॅर्स फुल डिटेल्स इन हिंदी.

Indian Air Force

भारतीय वायु सेना क्या है (What is Indian Air Force information in hindi)

इंडियन एयर फाॅर्स जिसे हम भारतीय वायु सेना के नाम से भी जानते है इसे शोर्ट में आईएऍफ़ (IAF) भी कहते है जिसका पूरा नाम INDIAN AIR FORCE है ये भारत की भारतीय सशस्त्र सेना का ही एक पार्ट है जिनका काम वायु युद्ध , वायु में भारत की सुरक्षा करना इत्यादि काम इंडियन एयरफोर्स का होता है अगर इंडिया में किसी भी तरह का हवा में अटैक किया जाता है तो ऐसे में हमें इंडियन एयर फाॅर्स सुरक्षा प्रदान करता है ताकि कोई भी मुल्क देश हमारे देश में अटैक न करदे इसी वजह से भारत में स्टूडेंट्स को इंडियन एयर फाॅर्स के लिए तैयार किया जाता है ताकि युद्ध  होने पर वे दुश्मनों से लड़ सके.

भारत के वायु सेना में भारती होने के लिए इंडियन एयर फाॅर्स ज्वाइन करने के दो आप्शन होते है कैंडिडेट के पास , जो भी एयर फाॅर्स के पायलट बनना चाहते है (अगर आप एक कमर्शियल पायलट बनना चाहते है तो तो इसके लिए अलग प्रोसेस है पायलट (Pilot) कैसे बने पूरी जानकारी )इंडियन एयर फाॅर्स थोडा अलग होता है इसके लिए कुछ एलिगिबिलिटी क्राइटेरिया (Eligibility criteria) है.

एलिगिबिलिटी क्राइटेरिया (Eligibility criteria)  इंडियन एयरफोर्स के लिए 

  • एयर फाॅर्स में भरती के लिए 12वी पास होना चाहिए पीसीएम (PCM) सब्जेक्ट के साथ यानि आपके पस्स 12वी में फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ्स सब्जेक्ट होना चाहिए
  • 12वी में आपके कम से कम 50 % मार्क्स होने चाहिए
  • कैंडिडेट की उम्र 16.5 से 19 साल के होनी चाहिए तभी आप एनडीए (NDA) में एयर फाॅर्स का एग्जाम दे सकते हो
  • कैंडिडेट फिजिकली फिट होना चाहिए

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) जॉइन कैसे करे भर्ती होने पूरी जानकारी हिंदी में

 1. 12वी पास करे पीसीएम सब्जेक्ट के साथ

अगर आप भारत में भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में भर्ती होना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको 12वी क्लास पास करनी होगी वो भी साइंस सब्जेक्ट में पीसीएम (PCM) फिजिक्स (Physics), केमिस्ट्री (chemistry) , मैथ्स सब्जेक्ट (Maths subject) के साथ और कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए यानि आपको अच्छे नंबर से पास होना तो इसके लिए अगर आप 10th पास करने के बाद सीधा साइंस सब्जेक्ट चुनना होगा अगर आप इंडियन एयर फाॅर्स में भर्ती होना चाहते है तो.

 2. एनडीए (NDA) एग्जाम के लिए अप्लाई करे

भारतीय वायु सेना में 12वी के बाद भर्ती होने के लिए एनडीए (NDA) का फॉर्म भरना होगा एनडीए का पूरा नाम नेशनल डिफेन्स एकेडमी (National Defence Academy) होता है जहा से आप जल सेना , थल सेना , वायु सेना के लिए अप्लाई कर सकते है ये एग्जाम हर साल यूपीएससी (UPSC) कंडक्ट करता है  जो की साल में दो बार होते है  जो की अप्रैल और सितम्बर में होता है और इसके फॉर्म हर साल जून और दिसम्बर में निकलते है तो आपको इस फ्रॉम को भरना होगा अगर आप भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में भर्ती होना चाहते है और इस एग्जाम को क्लियर करना होगा आगे के पड़ाव के लिए ये एक तरह का रिटेन एग्जाम (Written Exam) होता है जो यूपीएससी (UPSC) कंडक्ट करता है

 3. अब एसएसबी (SSB) इंटरव्यू क्लियर करे

एनडीए (NDA) का एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) क्लियर करने के बाद अब आप भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में भर्ती के एसएसबी (SSB) इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाता है इसमें कई तरह के टेस्ट होते है जैसे की फिजिकल टेस्ट (Physical Test) , एप्टी टेस्ट , ग्रुप डिस्कशन (Group Discussion) , पर्सनल इंटरव्यू इत्यादि जैसे कई टेस्ट होते है इन सभी को आपको क्लियर करना होगा

 4. मेडिकल एक्‍जामिनेशन के लिए जाये

जैसे ही एसएसबी (SSB) इंटरव्यू राउंड क्लियर कर  है इसके बाद आपको मेडिकल एक्‍जामिनेशन के लिए भेजा जाता है जिसमे ये चेक किया जाता है की आपको किसी भी तरह की बीमारी तो नहीं है आप फिट है यानि ये सब टेस्ट को भी आपको क्लियर करना होता है  एयर फाॅर्स में भर्ती के लिए तो जो भी कैंडिडेट इन सब चीजों में इन सब एग्जाम को क्लियर करलेते है

उसके बाद एक मेरिट लिस्ट (Merit List) बनाया जाता है जिसमे क्वालीफाई कैंडिडेट (Qualify Candidate) के नाम होते है और इन्ही सिलेक्टेड स्टूडेंट को करीब 3 साल के लिए एनडीए (NDA) में कोचिंग के लिए भेजा जाता है जहा वहेगा इसकी पढाई पूरी करेंगे एयर फाॅर्स पायलट बन्ने के लिए.

 5. वायु सेना एकेडमी की ट्रेनिंग पूरी करे

जैसे ही आप 3 साल एनडीए (NDA) में कोचिंग के पूरी करलेते   है इसके बाद वायु सेना एकेडमी जो की हैदराबाद में है वह भेजा जाता है जहा आपको एक साल तक एयर फाॅर्स की ट्रेनिंग दी जाती है इन सभी एग्जाम में क्लियर करने के बाद आपको भारतीय वायु सेना यानि (indian air force) में एक ऑफिसर का पद  दिया जाता है इसके बाद आप एयर फाॅर्स के ऑफिसर कहलाते है

तो ये सरे प्रोसीजर होते है यही स्टेप बाई स्टेप (Step by step) प्रोसेस है अगर आपको इंडियन एयर फाॅर्स जॉइन करना है तो आपको इन्ही सब चीजों चीजों को फॉलो करना होगा और तो इस तरह आप भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ज्वाइन कर सकते है

Leave a Comment