कैंसिल चेक (Cancel Cheque) क्या है कैसे बनाये

आज के समय सभी लोग धन यानि अपने बचाए हुए पैसे को बैंक (Bank) में सेव करके रखते है और जरुरत पड़ने पर बैंक से पैसे निकालते है या एटीएम कार्ड (ATM Card) का इस्तेमाल करते है अब थोड़े से पैसे हो तो हम आसानी से बैंक जाके पैसे निकाल के या फिर एटीएम कार्ड से पैसे निकाल के किसी को भी दे सकते है लेकिन अगर पैसा हजारो में हो या लाखो में तो ऐसे में हमें एक चेक बुक (Cheque Book) की जरुरत होती है इसके अलावा कई बार कुछ लोग हमसे कैंसिल चेक मांगे तो हमें यही पता नहीं होता की आखिर में कैंसिल चेक क्या होता है और इससे कैसे बनाते है तो इस आर्टिकल में आपको बताया जाएगा की कैंसिल चेक क्या होता है ? (What is cancel cheque in hindi) व्हाट इस कैंसिल चेक इन हिंदी और कैंसिल चेक कैसे बनाये पूरी जानकारी हिंदी में (How to make cancel cheque information in hindi) हाउ टू मेक कैंसिल चेक इनफार्मेशन इन हिंदी इसके अलावा आपको ये भी पता होने चाहिए की कैंसिल चेक क्यों दिया जाता है इसके क्या फायदे है कैंसिल चेक का मतलब (Cancel Cheque meaning in hindi).

कैंसिल चेक कई तराह से काम आता है ऑनलाइन पैसे या ऑफलाइन पैसो के लेन देन में और समय आने पर कुछ जगहों पर आपको कैंसिल चेक भी माँगा जाता है जैसे की अगर आपको से पेमेंट ले रहे है तो अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए या फिर कभी आप दुसरे बैंक अकाउंट में कोई बैंक अकाउंट (Bank Account) खोलना चाहते है तो ऐसे इस्थिति में आपसे कई बार कैंसिल चेक माँगा जाता है जिससे प्रूफ मिल जाता है की आप ही इस बैंक अकाउंट (Bank Account) के ओनर है और ये आपका ही अकाउंट है तो चलिए जानते है कैंसिल चेक क्या होता है (What is cancel cheque in hindi) इसकी क्यों जरुरत होती है और उसके बाद जानेंगे की कैंसिल चेक कैसे बनाते है (how to cancel a bank cheque in hindi) और कैंसिल चेक के यूज़ क्या है.

कैंसिल चेक क्या होता है (What is Cancel Cheque in Hindi)

कैंसिल चेक (Cancelled Cheque) एक तरह का नार्मल चेक होता है जो आपके पास चेक है उसी चेक पे अगर आप कैपिटल लैटर दो तिरछी लाइन बनाके बड़े बड़े शब्दों में CANCELLED लिख देते है तो उससे हम आम भाषा में कैंसिल चेक कहते है यहाँ पर आपको चेक पे दो तिरछी लाइन और CANCELLED के अलावा कुछ और नही लिखना होता है और ये कैंसिल इसलिए लिखा जाता है ताकि कोई भी यूजर इस चेक का गलत इस्तेमाल न कर पाए इसी वजह से चेक के ऊपर बड़े शब्दों में CANCELLED लिख दिया जाता है तो यहाँ पर आप किसी भी बैंक के चाहे वो एसबीआई बैंक (SBI Bank) हो या पीएनबी बैंक (PNB Bank) हो आप किसी भी बैंक के नार्मल बैंक चेक को कैंसिल चेक बना सकते है

तो यहाँ पर वो यूजर जिसको आप कैंसिल चेक दे रहे है वो आपके बैंक अकाउंट डिटेल्स जैसे की बैंक अकाउंट नंबर (account number) , आईऍफ़एससी कोड (IFSC CODE) और नाम इत्यादि की जानकारी पा सकता है तो अब सवाल उठता है आखिर में कैंसिल चेक (Cancelled Cheque) की जरूरत क्यों होती है कब होती है ?

कैंसिल चेक (Cancelled Cheque) की जरूरत क्यों  और कब होती है ?

बैंक खाता खोलने के लिए : कई बार अगर आप दूसरी शाखा में एक नया बैंक अकाउंट ओपन (Bank Account opening) करवाना चाहता है तो बैंक वाले आपसे एक कैंसिल चेक (Cancel Cheque) मांग सकते है प्रूफ के लिए.

लोन के लिए : अगर आप किसी बैंक से लोन लेते है तो ऐसे में बैंक लोन (Bank Loan) के लिए आपको एक कैंसिल चेक की जरुरत होती है जैसे की मान लो आपने होम लोन (Home Loan) लिया है या फिर कोई भी चीज़ इएम्आई (EMI) में लिया तो ऐसे में आपको एक कैंसिल चेक (Cancel Cheque) देना पड़ता है जो ये शो करता है की ये आपका ही बैंक अकाउंट है.

इन्वेस्टमेंट के लिए : अगर आप मार्किट में कोई इन्वेस्टमेंट करना चाहते है जैसे की म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund) या स्टॉक इन्वेस्टमेंट (Stock Investment) तो ऐसे में आपको केवाईसी (KYC) करवाना होता है जिसे आपको एक कैंसिल चेक की जरुर पड़ती है अगर आप इन सभी में निवेश करते है तो.

पेमेंट लेने के लिए : कई बार कुछ कंपनी से अगर आप किसी भी तरह के पेमेंट लेते है चाहिए वो ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) हो तो ऐसे में कंपनी आपसे एक कैंसिल चेक मांग सकता है सबूत के तोर पे

इन्सुरांस पालिसी के लिए : अगर आप कोई इन्सुरांस पालिसी (Insurance Policy) जैसे की हेल्थ के लिए , बच्चे की पढाई के लिए इत्यादि करवाते है तो ऐसे में आपको कैंसिल चेक (Cancelled Cheque) देना होता है

कैंसिल चेक (Cancel Cheque) कैसे बनाये

 स्टेप 1 : चेक में दो तिरछी लाइन खीचे 

कैंसिल चेक बनाने के लिए आपको एक पेन लेना है और पेन ऐसे हो जो किसी भी मिटाने वाले रबर से न मिटे हो सके तो जेल पेन का इस्तेमाल करे तो यहाँ पर आपको दो तिरछी लाइन खीचनी है जैसे की आप निचे स्क्रीन शॉट में देख सकते है सेम इसी तरह आपको भी अपने चेक पे लाइन खीचना है

 स्टेप 2 : अब चेक में CANCELLED लिखे 

जैसे ही आप दो तिरछी लाइन खीच देते है इसके बाद अब आपको इन दोनों के बीच में बड़े बड़े शब्दों में C A N C E L L E D लिखा है जिससे आपका जो चेक है वो एक कैंसिल चेक (Cancel Cheque) बन जायेगा उसके बाद आप इस चेक को जिसे भी देना है आप दे सकते है बे झिजक.

ध्यान दे यहाँ पर आपको अगर कोई चेक में साईन करने के लिए कहता है तो मत करे किसी भी तरह के कैंसिल चेक (Cancel Cheque) में साईन की जरुरत नहीं होती बस आप चेक में कैंसिल लिख के जिसे देना है उन्हें दे सकते है तो इस तरह से आप बहोत आसान तरीके से कैंसिल चेक (Cancel Cheque) बना सकते है

Leave a Comment