मोबाइल आज के समय में हर किसी की जरुरत बन गया है मोबाइल में बिना मानो आज के समय में कुछ काम ही नहीं होता कुछ देर हमारे पास हमारे फ़ोन न हो तो मानो ऐसा लगता है हम क्या भूल गए है लेकिन मोबाइल फ़ोन्स के अन्दर बहोत सारे ऐसे इम्पोर्टेन्ट फीचर होते है जिसके बारे में बहोत ही कम लोग जानते है जिनमे से एक फीचर है कॉल बारिंग इस फीचर के बारे में बहोत ही कम लोग जानते है और ये फीचर बहोत ही इम्पोर्टेन्ट है हर स्मार्ट फ़ोन्स (Smart Phones) के अन्दर आपको आसानी से कॉल बर्रिंग का आप्शन मिल जायेगा तो आज के इस आर्टिकल में जानोगे की मोबाइल में कॉल बारिंग क्या है ? (What is Call Barring information in hindi) व्हाट इस कॉल बारिंग आप्शन ? कॉल बारिंग का यूज़ कैसे कैसे करे (How to use) , मोबाइल में कॉल बारिंग ओन और ऑफ कैसे करे पूरी जानकारी (How to turn on / off call barring) , कॉल बारिंग का डिफ़ॉल्ट कोड क्या है कैसे पता करे पूरी जानकारी हिंदी में कॉल बारिंग मीनिंग इन हिंदी कॉल बर्रिंग का डिफ़ॉल्ट कोड क्या है (What is default code).
हमारे मोबाइल में कई बारे ऐसे फालतू के कॉल आते है या फिर बार बार कॉल आने से हम परेशान हो जाते है और हम उन्हें ब्लॉक (Block) करने की सोचते है इसके अलावा हमारे मोबाइल का इस्तेमाल कोई भी आसानी से करके कॉल कर सकता है कभी कभी हम ऐसा चाहते है की हमारे मोबाइल में सिर्फ इन्कोम्मिंग कॉल (incoming Call) आये और किसी भी तरह का आउटगोइंग कॉल न जाये मतलब ये की हमारे फ़ोन से कोई कॉल न करे पाए तो ऐसे ही चीजों में आप कॉल बारिंग का इस्तेमाल कर सकते है आइये सबसे पहले जान लेते है आखिर कॉल बारिंग क्या है (What is call barring in hindi) और उसके बाद जानेंगे की कैसे इसे फ़ोन एक्टिवेट (Activate) और डीएक्टिवेट (Deactivate) करे (how to activate / deactivate Call Barring) हाउ तो एक्टिवेट कॉल बारिंग इनफार्मेशन इन हिंदी
Table of Contents
मोबाइल में कॉल बारिंग क्या है पूरी जानकारी हिंदी में (What is call barring option in mobile information in hindi)
कॉल बारिंग का सिंपल मतलब होता है कॉल को रोकना , अगर आप अपने मोबाइल से किसी भी तरह के आउटगोइंग कॉल ब्लॉक (Outgoing Call Block) करना चाहते है या फिर आप चाहते है आपके फ़ोन से कोई इंटरनेशनल कॉल (international Calls) न कर पाए इस तरह के फ़ोन कॉल ब्लॉक (Phone call block) करना चाहते है या फिर आप चाहते है की आपके फ़ोन में किसी भी तरह का फ़ोन न आये यानि कोई भी आपके फ़ोन में कॉल न करे पाए तो ये सब आप आसानी से मोबाइल में कॉल बारिंग (Call Barring) आप्शन की मदद से कर सकते है
मान लो आप चाहते है आपके फ़ोन में सिर्फ लोग कॉल कर पाए लेकिन आप फ़ोन से किसी को भी कॉल न कर पाए जब तक आप नही चाहते तब तक आपने फ़ोन से कोई कॉल नही कर पायेगा तो सब आप आसानी से कॉल बारिंग फीचर की मदद से कर सकते है तो नीचे बताये गए चीज़े कर सकते है कॉल बर्रिंग की मदद से
- आप मोबाइल में सारे आउटगोइंग कॉल ब्लाक कर सकते है
- मोबाइल से सरे आउटगोइंग इंटरनेशनल कॉल ब्लाक कर सकते है
- सरे इनकमिंग कॉल ब्लाक कर सकते है
- रोमिंग के समय कॉल ब्लॉक कर सकते है
मोबाइल में कॉल बारिंग (Call Barring) कैसे यूज़ करे ? फ़ोन में कॉल बारिंग को ओन ऑफ कैसे करे
1. कॉल सेटिंग ओपन करे मोबाइल में
कॉल बारिंग आप्शन को यूज़ करने के लिए मोबाइल में इससे एक्टिवेट और डीएक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको फ़ोन के कॉल सेटिंग (Call Settings) आप्शन करना होगा अगर आप एंड्राइड फ़ोन इस्तेमाल करते है तो इसके लिए आपको कॉल डायल ओपन करना होगा और मोर पे क्लिक करना होगा कॉल सेटिंग ओपन करने के लिए अगर इसके अलावा आप चाहे तो मोबाइल के सेटिंग्स में जाके भी कॉल सेटिंग्स को ओपन कर सकते है.

2. More Settings पे क्लिक करे
जैसे ही आप सेटिंग्स पे क्लिक करेंगे तो इसके हो सकता है आपको सेटिंग्स पे क्लिक करने के बाद ही कॉल बारिंग का आप्शन मिल जाये लेकिन अगर आपको कॉल बारिंग (Call Barring) का आप्शन नही मिलता है तो आपको एक आप्शन मिलेगा जिसका नाम है More Settings तो आपको इस्पे क्लिक करना है इसके बाद आपको कॉल बारिंग (Call Barring) का आप्शन मिल जायेगा. कॉल फॉरवर्ड (Call Forward) कैसे करे

3. अब कॉल बारिंग आप्शन को ओन करे
जैसे ही आप कॉल बर्रिंग आप्शन पे क्लिक करते है इसके बाद आपके कॉल बर्रिंग में बहोत सारे आप्शन मिलेंगे जैसे की outgoing Call , incoming calls इत्यादि तो जिस भी आप्शन को आप इस्तेमाल करना चाहते है उसे टर्न ओन (Turn on) करले जैसे ही आप इस्पे क्लिक करेंगे आपसे ये कोड मांगेगा जो कॉल बारिंग डिफ़ॉल्ट कोड (Call Barring Default Code) होता है तो वो आपके डालना है और फिर ok पे क्लिक करना है जैसे ही आप ok पे क्लिक करेंगे ये एक्टिवेट हो जायेगा

नोट : ध्यान दे यहाँ कॉल बारिंग कोड आपके मोबाइल डिफ़ॉल्ट कोड होगा जो भी आपके मोबाइल का डिफ़ॉल्ट कोड होगा वही आपके मोबाइल का कॉल बारिंग कोड होगा इन्टरनेट में आपको बताया जाता है की ये आपके सिम का कोड होगा लेकिन ऐसा नहीं है मेने तीन चार कंपनी (एयरटेल (Airtel) , वोडाफोन (Vodafone) , आईडिया (idea) ) कंपनी में बात करके पूछा तो उन्होंने कहा की ये कोड आपके फ़ोन का डिफ़ॉल्ट कोड होता है न की सिम का कोड.
तो इस तरह आप अपने मोबाइल में इनकमिंग कॉल , आउटगोइंग कॉल्स, इंटरनेशनल कॉल्स, को आसानी से ब्लाक कर सकते है कॉल बारिंग आप्शन की मदद से तो इसी तरह कॉल बारिंग (Call Barring) को फ़ोन में एक्टिवेट कर सकते है.