इन्टरनेट मे ब्लॉग बनाना तो बहोत आसान है इन्टरनेट पे आपको हजारो ब्लॉग मिल जायेंगे लेकिन उन हजारो मे गिने चुने ही गूगल सर्च इंजन मे शो होते है अब ऐसे मे आपके ब्लॉग का पोस्ट सर्च इंजन मे इंडेक्स ना हो तो ऐसे मे आपका ब्लॉग बनाना बेकार है इशलिये blogspot blog को SEO friendly बनाना उतना ही जरुरी है जीतना की जिंदगी जीने के लिए खाना जरुरी है अगर आपका blogspot blog मे Search Preference अच्छे से setup नहीं किया होतो सायद ही गूगल आपके ब्लॉग के पोस्ट को इंडेक्स करेगा
Table of Contents
blogspot blog को Seo Friendly कैसे बनाये
blogspot एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा आप फ्री मे ब्लॉग बना सकते है ऐसे मे गूगल आपको कुछ फ्री फीचर देता है जिसका प्रयोग आपको जरुर करना चाहिए ऐसे मे आपने कभी ना कभी setting मे एक आप्शन जरुर देखा search preferences का बहोत से ब्लॉगर इस आप्शन को छोड़ देते है क्यों की उन्हे समझ नहीं आता की ये आप्शन क्या है और क्यों दिया गया है दोस्तों इतना तो आप जानते ही होगे की blogger फालतू मे आपको एक्स्ट्रा आप्शन तो देगा नहीं यदि आपको आप्शन दिया हुआ है तो उसका उसे भी जरुर हमारे फायदे के लिए ही होगा इसलिए आपको एक एक आप्शन समझना बहोत जरुरी है
blog को Seo Friendly बनाने के लिए blogger ने बहोत ही इम्पोर्टेन्ट फीचर दिया है search preferences जो की एक बहोत ही पावरफुल फीचर है गलती से भी आप इस आप्शन’ को इगनोरे ना करे ये पावरफुल फीचर आपके ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च इंजन मे इंडेक्स करने मे बहोत मदद करता है और अगर आप इस फीचर का गलत उसे करते है तो ये आपके ब्लॉग को गूगल सर्च इंजन से रिमूव यानि डिलीट भी कर सकता है इशलिये इस फीचर का उसे आपको बड़े ही ध्यान से करना है मे आपको एक एक फीचर आराम से समझाऊंगा ताकि आप अपने blogspot blog मे SEO setup करे सके तो आइये एक एक कर के इन फीचर को समझ लेते है और इन्ही सेटअप कर लेते है
- Meta tags
- custom page not found
- custom redirects
- google search console
- custom robots.txt
- custom robots header tags
Meta Tags क्या है
सबसे पहला फीचर है मेटा टैग्स इसमे आप अपने website,blog के बारे मे description लिखते है ये फीचर सर्च इंजन मे ये बताता ही की आपका ब्लॉग किस चीज़ पे है ! यहाँ पर आपको मैक्स 15o characters मे लिखना होता है या फिर आप इससे कम character मे लीख सकते है लेकिन ज्यादा मत लिखे ! इससे ये फायदा होता है ये आपके ब्लॉग को Seo Friendly बनाने मे मदद करता है
Error and Redirections
Custom page not Found क्या है
मेटा टैग्स फीचर के बाद आपको अगला फीचर मिलेगा error एंड redirections का इसका प्रयोग तब होता है जब आपके ब्लॉग से कोई पोस्ट या पेज डिलीट हो गया और वो गूगल मे इंडेक्स हुआ पड़ा है और कोई यूजर उस पोस्ट को खोलता है तो उसे क्या मेसेज शो होगा वो आप Custom Page Not found मे लिखते है
Custom Redirects क्यों use करते है
इसमे आपको एक और फीचर मिलेगा custom redirects ये आप्शन बहोत ही कम लोग यूज़ करते है क्यो की उन्हे ये नहीं पता होता की इसका मेन यूज़ क्या है ये फीचर तब उसे करते है जब आपके ब्लॉग मे कोई ब्रोकन लिंक हो या फिर आप इसका use तब कर सकते है जब आपको अपने पुराने लिंक को नए लिंक मे redirect करना हो
Crawlers and indexing
Search preferences का सबसे most important फीचर इससे use कर के आप अपने post या blog को इंडेक्स करते सकते है और अपने ब्लॉग को Seo Friendly बना सकते है लेकिन ध्यान से अगर आपने कुछ एक भी चीज़ गलते किया तो आपका post या page search engine से हट सकता है इशलिए आपको ध्यान से setup करना है जैसे जैसे मे आपको बताऊंगा आपको वेसे ही करना है फिर देखना आपको search इंजन से पक्का traffic मिलना शुरू हो जायेगा तो चलिए इन्हे अच्छे से समझते है और setup करते है इसमे आपको 3 फीचर मिलेंगे
- Google Search Console
- Custom Robots.txt
- Custom Robots Header Tags
Google Search Console क्या है
google search console एक free service है जो की google दुवारा दिया गया है इसके प्रयोग से आप अपने website या ब्लॉग को मॉनिटर कर सकते है साथ ही आप ब्लॉग को मेन्टेन भी कर सकते है इसमे बस आपको अपने site या ब्लॉग का url submit करना होता है उसकी बाद आपको वेरीफाई करना होता है अगर आपको google search console मे blog को verify करना नहीं आता तो ये पोस्ट पढ़े google search console मे ब्लॉग को add और verify कैसे करे
Custom Robots.txt क्या है
robots.txt मे आप google search console को ये बताते है की आपके ब्लॉग मे से कोनसा पार्ट इंडेक्स हो और कोनसा पार्ट इंडेक्स ना हो ये फीचर बहोत ही पावरफुल इश मे आपको गलती से भी कोई ऐसे पार्ट का de-index ना करदे जो बहोत जरुरी है वेसे अगर आप इस फीचर को जैसा है वैसे ही रहने दे तो भी बड़ा है क्यों की जब मे blogger use करता था तब मैंने custom robots.txt फीचर use नहीं किया था तब भी मेरा पोस्ट इंडेक्स हो रहा था अगर आप robots.txt file के बारे मे ज्यादा जानना चाहते है तो ये पोस्ट पढ़े robots.txt file क्या होता है ब्लॉग मे कैसे add करते है
Custom robots header tags केसे setup करे
इसमे आपको ज्यादा कुछ नहीं करना मेने आपको best setting निचे screenshot मे दिखाया है आपको बस सेम उसी तराह सेलेक्ट करना है और settings को सेव कर देना है ये setting अब तक best setup है
ये Search Preference setup तभी काम करेगा जब आपने अपने ब्लॉग को google webmaster tool से जोड़ा होगा .तो इस तराह आपने अपने blogspot blog कोSeo Friendly बनाके अपने पोस्ट को google search engine मे इंडेक्स कर सकते है अगर आपको अभी भी कुछ doubts है तो आप निचे comment बॉक्स में कमेन्ट कर के पूछ सकते है