जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) कैसे बनाए ?

जन्म प्रमाण पत्र जिसे हम बर्थ सर्टिफ़िकेट (birth certificate) भी कहते है ये एक बहोत ही ज़रूर इम्पोर्टेंट डॉक्युमेंट है जो आपके जीवन भर काम आता है किसी भी स्कूल में अड्मिशन लेना हो ,एज प्रूफ़ (age proof) या फिर आपको उस देश का पास्पोर्ट बनाना हो देखा जाए तो हर जगह आपसे जनम प्रमाणपत्र माँगा जाता है अब बहोत से ऐसे लोगों होते है जो शूरवात में अपना बर्थ सर्टिफ़िकेट नहि बना बना पाते तो बाद में बनाने की सोचते है तो अगर आप घर बैठे ऑनलाइन जन्म प्रमाणपत्र बनाने की सोच रहे है तो आज हम आपको बताएँगे की जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाए? (how to apply for birth certificate onlinein hindi) हाउ टू अप्लाई फ़ोर बर्थ सर्टिफ़िकेट ऑनलाइन (birth certificate process in hindi) पूरी जानकारी हिंदी में.

अगर कोई न्यू बोर्न बेबी (new  born baby) या की बच्चा अगर हॉस्पिटल (hospital) में पैदा होता है तो हॉस्पिटल द्वारा बच्चे के माता पिता को बर्थ सर्टिफ़िकेट प्रवाइड कर दिया जाता है लेकिन अगर बच्चा घर पे पैदा हुआ है या फिर पैदा होने कि बाद भी जनम प्रमाण पत्र बनाना चाहता है तो ऑनलाइन आसानी से बना सकता है अब एक बर्थ सर्टिफ़िकेट बनाते वक्त आपको मन में कई सारे सवाल आते है जैसे कि प्रमाण पत्र बनाने के लिए की किन चीजों की ज़रूरत पड़ती है, हम कब बर्थ सर्टिफ़िकेट के लिए अप्लाई (apply) कर सकते है इसके लिए कितना खर्च आता है और बर्थ सर्टिफ़िकेट के फ़ायदे क्या क्या है ऑनलाइन बर्थ सर्टिफ़िकेट  (online birth certificate) कैसे बनाए? (how to make birth certificate online information in hindiहाउ टू मेक बर्थ सर्टिफ़िकेट (janam praman patra) ऑनलाइन इन्फ़र्मेशन इन हिंदी , और जनम प्रमाण पत्र में सुधार (correction) कैसे करे.

जन्म प्रमाणपत्र के लिए ज़रूरी डॉक्युमेंट्स  (What are documents required for birth certificate?)

  • आधार कार्ड (aadhar card) या फिर वोटर आइडी कार्ड (voter id card)
  • एज डेक्लरेशन फ़ॉर्म (age declaration form) : इसे भी आप इंटेरनेट दे डाउनलोड कर सकते है
  • बर्थ रेजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म (birth registration form) : इस फ़ोर्म  को आप अपने स्टेट के बर्थ रेजिस्ट्रेशन वेबसाइट पे जाके डाउनलोड (download) कर सकते है
  • हॉस्पिटल सर्टिफ़िकेट (hospital certificate) अगर बच्चा हॉस्पिटल में पैदा हुआ है तो ये चीज़ आपको हॉस्पिटल से मिल जाएगा
  • प्रमाण पत्र (praman patra) बनवाए : आप इसे किसी भी MBBS Doctor  , या फिर सिटी कौन्सलर या ग्राम प्रधान से ये परमाण पत्र बनवाए

बर्थ सर्टिफ़िकेट बनाने के फ़ायदे (Benefits of Birth Registration in India)

• स्कूल (school) में अड्मिशन के लिए बर्थ सर्टिफ़िकेट (birth certificate) बहोत ज़रूरी होता है
• एज प्रूफ़ (age proof) के लिए लाइफ़ टाइम जनम परमाण पत्र का इस्तेमाल कर सकते है
• भारत में पैदा हुए इसकी एक प्रूफ़ बन जाएगा
• नैशनल पॉप्युलेशन रेजिस्टर (NPR) में रेजिस्टर के काम आ सकता है
• पास्पोर्ट बनाने में birth certificate बहोत काम आता है
• कोर्ट मैरिज (court marriage) के वक्त बर्थ सर्टिफ़िकेट आपकी एज प्रूफ़ काम आता है
• सरकारी योजनाओं का फयदा उठाने में
• इमिग्रेशन के लिए या फिर इंडिया सिटिज़ेन्शिप (Indian Citizenship) के लिए

बर्थ सर्टिफ़िकेट ऑफ़्लाइन (birth certificate registration) कैसे बनाए ?

• बर्थ सर्टिफ़िकेट रेजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म ले इसे आप अपने आस पास के म्यूनिसिपल कॉर्परेशन ऑफ़िस (municipal corporation office) जाके ले सकते है
• इस फ़ोरम को भरे और जमा कर दे ज़रूरी डॉक्युमेंट्स के साथ जो आपको ऊपर बताए गए है
• अगर बच्चा न्यू बोर्न बेबी है तो आपको ये काम बच्चा पैदा होने के 21 दिन के भीतर करना होगा तो इसके लिए हॉस्पिटल से दिए गए स्लिप को फ़ोरम के साथ सबमिट करे
• सारी वेरिफ़िकेशन चेक और सही होने के बाद आपके ऐड्रेस पे बर्थ सर्टिफ़िकेट भेज दिया जाएगा अब आपके मन में सवाल होगा बर्थ सर्टिफ़िकेट कितने दिन में बन जाता है तो ये सारी चीजें जमा कर देने के बाद एक से दो (1-2 Weeks) में आपका जन्म प्रमाण पत्र आपके पते पर भेज दिया जाता है.

जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate Online) कैसे बनाए ?

स्टेप 1 : Citizen Services  वेबसाइट को ओपन करे

ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए सबसे पहले आपको सिटिज़ेन सर्विस वेबसाइट को ओपन करना है जैसे कि अगर आप दिल्ली (delhi) स्टेट से हो तो गूगल में जाके सर्च करे Delhi Citizen Services  या फिर बिहार से है तो bihar citizen services और अगर यूपी से है तो up citizen service  सर्च करे आपको जो सबसे पहला लिंक मिलेगा उसपे आपको क्लिक करना है

स्टेप 2 : अब पंजीकरण के लिए अकाउंट बनाए

अब आपको सामने जो भी वेबसाइट आएगा इसे आपको अकाउंट बनाना होगा तो इसके लिए सिम्पल आपको  नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण ऑप्शन पे क्लिक करना है उसके बाद इस फ़ोरम को भरे और sign up करे फिर दुबारा से आके आपको यहा पर लॉगिन करना है सेम अकाउंट से पंजीकरण के लिए

स्टेप 3 : अब आवेदन भरे पर क्लिक करे

जैसे ही आप रेजिस्ट्रेशन (registration) की वेब्सायट पे लॉगिन हो जाते है तो आपको एक ऑप्शन मिलेगा आवेदन भरे इस ऑप्शन पे आपको क्लिक करना है अगर आप बर्थ सर्टिफ़िकेट ऑनलाइन अप्लाई (birth certificate online apply) करना चाहते है तो इसके बाद नीचे सेवा चुने ऑप्शन में आपको जन्म प्रमाण पत्र ऑप्शन को चयन करना है या पर इस वेबसाइट पे आके आप चाहे जाती प्रमाण पत्र (Caste Certificate) या फिर दिव्यांग प्रमाण पत्र (handicapped certificate), या फिर मृत्यु प्रमाण पत्र (death certificate) के लिए भी आवेदन कर सकते है

• लॉगिन करे
• आवेदन भरे पे क्लिक करे
• सेवा चुने पे क्लिक करे
• जन्म प्रमाण पत्र ऑप्शन को चुने

स्टेप 4 : अव जनम प्रमाण पत्र फ़ॉर्म भरे

नेक्स्ट चीज़ में अब आपसे जनम पत्र फ़ॉर्म यानी की बर्थ सर्टिफ़िकेट को भरवाया जाएगा जहां पर आपको सारी इन्फ़र्मेशन यानी की जानकारी अच्छे से और सही भरनी है तो  जैसे ही आप जनम प्रमाण पत्र के लिए क्लिक करे पे क्लिक करेंगे तो एक फ़ॉर्म खुलेगा इस फ़ोरम को आपको पूरा भरना है और सारी जानकारी देनी है

  1. अपना नाम भरे
  2. ऐड्रेस डाले
  3. Birth प्लेस की जानकारी दे
  4. माँगे गए ज़रूरी डॉक्युमेंट का स्कैन कॉपी अपलोड करे
  5. अब फ़ॉर्म में भारी गयी जानकारी वेरिफ़ाई करे
  6. आवेदन संख्या (Application No.) इसे नोट करले और सेव करके रखे

स्टेप 5 : अब पेमेंट करे यानी की भुगतान पे क्लिक करे

जैसे की आप फ़ॉर्म में भारी गयी सारी जानकारी को वेरिफ़ाई कर लेते हो तो नीचे की साइड में आपको एक ऑप्शन मिलेगा सेवा शुल्क भुगतान (payment) तो इसपे क्लिक करे और फिर पेमेंट करे तो इसके लिए सबमिट पे क्लिक करे और फिर proceed with payment पे क्लिक करे, अब डेबिट कार्ड (debit card) , क्रेडिट कार्ड (credit card) , या फिर इंटेरनेट बैंकिंग की मदद से पेमेंट का भगतान करे

स्टेप 6 : अब इसका प्रिंट ले या फिर स्टैटस चेक करे  

पेमेंट का भगतान करने के बाद आपका जो फ़ॉर्म है या फिर birth certification form सबमिट हो जाएगा इसके बाद आप चाहे तो स्टैटस (status) भी चेक कर सकते है  या फिर इसका एक प्रिंट आउट निकल के अपने पास सम्भाल के रखे ले , तो आप इसी वेब्सायट पे आपके  आवेदन प्रिंट करे (print out application) पे क्लिक करे प्रिंट निकाल सकते है या फिर आवेदन की सूची पे क्लिक करके स्टैटस भी चेक कर सकते है ऑनलाइन.

सारे डॉक्युमेंट्स वेरिफ़ाई हो जाने के बाद कुछ ही हफ़्तों में आपका बर्थ सर्टिफ़िकेट आपके ऐड्रेस पे आजाएगा तो इस तरह से अगर आप किसी भी तरह का जन्म प्रमाण पत्र (birth certificate) बनाना है या फिर दिव्यांग प्रमाण पत्र (handicapped certificate), या फिर मृत्यु प्रमाण पत्र (death certificate) के लिए भी आवेदन कर सकते जो प्रॉसेस है बहोत सिम्पल और आसान है ऑनलाइन कर सकते है आपको कही जाने की ज़रूरत नहि है

2 thoughts on “जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) कैसे बनाए ?”

Leave a Comment