इन्टरनेट में बहोत सी वेबसाइट ऐसी है जो की बहोत से कन्ट्रीज(Countries) में ब्लॉक है अब ऐसे में आप उन ब्लॉक वेबसाइट को जो आपके देश में ब्लॉक है उन्हे एक्सेस करना चाहते है तो आप उन वेबसाइट को कैसे यूज़ कर सकते है तो ऐसे में आप vpn यूज़ कर सकते है vpn के इस्तेमाल से आप कोई भी ब्लॉक वेबसाइट आसानी से एक्सेस कर सकते है घर बैठे, तो इस पोस्ट में , में आपको वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (Virtual Private Network) के बारे में बताऊंगा की कैसे आप इसके प्रयोग से अपने आईपी एड्रेस (ip address) को बदल सकते है और किसी भी ब्लॉक साइट्स को आसानी से एक्सेस कर सकते है
Table of Contents
VPN क्या है ?
vpn का फुलफॉर्म virtual private network होता है ये एक तराह का प्राइवेट नेटवर्क होता है जो की किसी भी यूजर को दुनिया में कही भी और कभी भी इस नेटवर्क को एक्सेस करने की अनुमति देता है इसके लिए आपको नेटवर्क कंपनी की तरफ से एक ip address और लॉग इन यूजर नेम और पासवर्ड प्रोवाइड करता है जिसकी मदद से आप दुनिया में कही से भी इस नेटवर्क को एक्सेस कर सकते है
वी पी एन नेटवर्क का यूज़ ज्यादातर बड़े बड़े कंपनी के वेबसाइट (companies),education institutions वेबसाइट ,goverment वेबसाइट , इत्यादि मे यूज़ किया ज्यादा है क्यों की इन साइट्स में बहोत ही महत्वपूर्ण डाटा होता है जो की हैकर चुरा सकते है इशलिये vpn यूज़ किया जाता है वी पी एन किसी भी तराह के डाटा को इन्टरनेट में गुप्त तरीके से भेजता है जिससे किसी भी हैकर को पता नहीं चलता की डाटा कैसे और भेजा गया है तो ये एक सिक्योर और सेफ होता है
वी पी एन नेटवर्क आपको फ्री में भी मिल सकता है या फिर आप पैसे देके भी इस नेटवर्क को खरीद सकते है अगर आप एक फ्री वीपीएन यूज़ करते है तो इसके कुछ खामिया यानि limitation होती है और अगर आप किसी वीपीएन को खरीदते है तो उसमे आपको बहोत सारे फीचर मिलेंगे.
फ्री vpn सर्विस यूज़ करने के नुकशान और फायदे:
- फ्री वी पी एन में आपको कुछ पैसे देने की जरुरत नहीं है यानि की इसमें आपको जो भी फीचर मिलेगा वो आप फ्री में यूज़ कर सकते है
- अगर आप कोई भी ब्लॉक वेबसाइट यूज़ करना चाहते है तो आप फ्री वी पी एन का यूज़ कर सकते है
- फ्री वी पी एन में आपको एड्स शो होंगे या फिर आप कुछ लिमिटेड बैंडविड्थ (Bandwidth) ही यूज़ कर सकते है
- अगर आपका डाटा highly confidential है तो फ्री वी पी एन यूज़ करना सही नहीं है क्यों की फ्री वी पी एन प्रोवाइड करने वाली कंपनी आपके डाटा को दुसरे लोगो के साथ शेयर कर सकते है अपने प्रॉफिट के लिए
पेड वी पी एन सर्विस (Paid vpn) यूज़ करने के फायदे :
- अगर आप एक वी पी एन सर्विस को खरीदते है तो ऐसे ने आपका डाटा पूरा सेफ रहता है
- पेड वी पी एन सर्विस कंपनी आपके किसी भी तरह के डेटा को किसी के साथ शेयर नहीं करता
- वी पी एन पेड सर्विस में आपको अनलिमिटेड बैंडविड्थ के साथ और भी बहोत सारे मिलेंगे
कंप्यूटर में vpn कैसे यूज़ करते है
वैसे तो आप कंप्यूटर में वी पी एन मैन्युअली(Manually) यूज़ कर सकते है लेकिन उसके लिए आपको एक आईपी एड्रेस और यूजर नेम और पासवर्ड की जरुरत होगी जो की आपको इन्टरनेट में फ्री में मिल जायेगा या फिर आप इसे खरीद भी सकते है लेकिन यहाँ में आप सबसे बेस्ट तरीका बताऊंगा की केसे आप एक फ्री वी पी एन जो की opera कंपनी दुवारा प्रोवाइड किया गया है जो की एकदम सेफ और बेस्ट है और बिलकुल फ्री है तो चलिए आइये सीखते है
1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप (जिसमे आप vpn यूज़ करना चाहते है) में Opera Developer सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करना है आप इस सॉफ्टवेर को नीचे दिए गए link में जाके डाउनलोड कर सकते है ये फ्री हैDownload Opera Developer Software Here
2. सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करले फी आपको उपर की साइड मेनू (Menu) में क्लिक करे फिर सेटिंग्स(Settings) में क्लिक करे
3.अब सेटिंग के अन्दर आपको Privacy & security पे क्लिक करना है उसके बाद आपको vpn के आप्शन में enable vpn पे टीक करना है उसके बाद आपके opera ब्राउज़र में वी पी एन इनेबल यानि एक्टिवेट हो जायेगा इसके बाद आप इसी ब्राउज़र के अन्दर किसी भी ब्लॉक वेबसाइट को एक्सेस कर सकते है
जैसे ही आप इनेबल करते है तो vpn एक्टिवेट हो जायेगा उसके बाद आपको ब्राउज़र के url के पास vpn लिखा हुआ आएगा आप उसपे क्लिक करके वी पी एन को ओन ऑफ कर सकते है इसके साथ ही आप लोकेशन भी बदल सकते है जैसे की नीचे screenshot में दिखाया गया है
मोबाइल में VPN कैसे यूज़ करे
अगर आप मोबाइल में vpn यूज़ करना चाहते है तो ये बहोत ही आसान है आपको प्ले स्टोर पे बहोत सारे एप्स मिल जायेंगे जो की एकदम फ्री है में आपको इसी एक एप की मदद से ही वी पी एन यूज़ करना सिखाऊंगा क्यों क इस एप में आपको कोई यूजर आईडी पासवर्ड की जरूरत नहीं होगी ये एप आपके फ़ोन में अपने आप ही vpn की सारी सेटिंग्स को सेटअप करदेगा फिर आप वी पी एन यूज़ कर सकते है तो आइये सीखते है की किस तरह आप अपने स्मार्ट फ़ोन में वी पी एन का यूज़ कर के किसी भी ब्लॉक वेबसाइट को एक्सेस कर सकते है
1.सबसे पहले अपने स्मार्ट फ़ोन में TouchVPN एप को इनस्टॉल करे इस एप को आप नीचे डाउनलोड पे क्लिक करके इनस्टॉल कर सकते हैDownload App
2.इनस्टॉल करने के बाद आपको एप ओपन करना है आपको लोकेशन सेलेक्ट करना है और उसके बाद connect पे क्लिक करे जैसे ही आप कनेक्ट पे क्लिक करोगे वैसे ही आप आपके फ़ोन पे vpn एक्टिवेट हो जायेगा
Conclusion
vpn एक virtual private network होता है जिसकी मदद से आप अपने डेटा को encrypt कर सकते है वी पी एन की मदद से आप किसी भी ब्लॉक वेबसाइट को आप कही से भी एक्सेस कर सकते है और वी पी एन की मदद से आप अपना आईपी एड्रेस बदल के किसी भी वेबसाइट को एक्सेस कर सकते है यानि की ये प्रोसेस एक सेफ प्रोसेस होता है और इसका यूज़ ज्यादातर बिज़नेस मे किया जाता है , पढाई की वेबसाइट जैसे स्कूल कॉलेज की वेबसाइट , बड़ी बड़ी कंपनी इत्यादि में यूज़ किया जाता है vpn को आप मोबाइल कंप्यूटर दोनों में यूज़ कर सकते ह