मोबाइल में कई सारे ऐसे आप्शन दिए जाते है जिसके बारे में लोगो को कुछ भी आईडिया नहीं होता उनमे से ही एक आप्शन है एयरप्लेन मोड जिसके बारे में बहोत ही कम लोगो के पता है और बहोत ही गिने चुने लोग ही इस आप्शन का इस्तेमाल करते है तो अब सवाल उठता है आखिर मोबाइल में एयरप्लेन मोड क्या है ? (What is Airplane Mode in hindi) व्हाट इस एयरप्लेन मोड इन मोबाइल फ़ोन इन हिंदी ,क्यों इस्तेमाल किया जाता है मोबाइल में फ्लाइट मोड (Flight Mode) , फ़ोन में ऑफलाइन मोड क्यों दिया जाता है और इसे ओन करने के बाद क्या होगा.
इसके अलावा जब भी हम कभी हवाई जहाज यानि एरोप्लेन (Aeroplane) से सफ़र करते है तो हमेशा प्लान के अन्दर हम कहा जाता है की अपना फ़ोन स्विच ऑफ (Switch off) यानि बंद करदे या फिर कहा जाता है अगर फ़ोन को इस्तेमाल करना है प्लेन के अन्दर तो मोबाइल में एयरोप्लेन मोड को ओन करले फिर आप फ़ोन को इस्तेमा कर सकते है तो एयरप्लेन मोड होता है (What is ariplane mode in hindi) और हमें प्लेन को अन्दर फ़ोन बंद क्यों करना पड़ता है (why can’t you use phones on planes) और मोबाइल में फ्लाइट मोड को ओन ऑफ (on / off) करे और इसे इस्तेमाल कैसे किया जाता है पूरी जानकारी हिंदी में.
Table of Contents
मोबाइल में एयरप्लेन मोड क्या है ? What is Airplane Mode in hindi
एयरप्लेन मोड मोबाइल का एक सेटिंग्स (Settings) है या फिर कहे एक फीचर है जो आपके मोबाइल में ट्रांसमिशन सिग्नल (Transmission Signal) को बुरी तरह बंद करदेता है आसन भासा में कहे तो एयरोप्लेन मोड को ओन करने के बाद आपके मोबाइल में न तो किसी का फ़ोन यानि कॉल आ पायेगा और न ही आप किसी को फ़ोन कर पाएंगे इस आप्शन को इनेबल (Enable) करने के बाद आपके मोबाइल में सेलुलर नेटवर्क (Cellular Network) , वाईफाई (Wifi) , ब्लूटूथ (Bluetooth) अपने आप ही बंद हो जाता है अगर ये आप्शन ओन है आप चाहे तो एयरोप्लेन मोड (Airplane mode) में ये सारे आप्शन बंद होने पर खुद से मोबाइल की सेटिंग में जाके दुबारा ओन कर सकते है इन्हें इस्तेमाल कर सकते है
एयरप्लेन मोड को सिर्फ एक नाम से ही नहीं बल्कि और नामो से भी जाना जाता है जैसे की फ्लाइट मोड (Flight Mode) , ऑफलाइन मोड (Offline Mode) और स्टैंडअलोन मोड (Standalone Mode) तो कुछ फ़ोन में एयरप्लेन मोड लिखा होता तो कुछ फ़ोन में फ्लाइट मोड लिखा होता है सभी का काम एक ही है हर मोबाइल (Mobile) या लैपटॉप (Laptop) सिस्टम में , इस मोड के इस्तेमाल करने के बड़ा फायदा है की ये मोड आपके मोबाइल की बैटरी को बचाता है यानि अगर आपके मोबाइल में बैटरी लो है और जल्दी ख़तम हो रही है ताप फ्लाइट मोड को ओन (On) यानि एक्टिवेट कर सकते है जिससे आपकी बैटरी जल्दी ख़तम नहीं होगी अब सवाल उठता है की आखिर में एयरोप्लेन में यानि हवाई जहाज में फ़ोन को स्विच ऑफ (Switch Off) यानि बंद करने के लिए क्यों कहा जाता है क्या कारण है क्या होगा अगर हम एयरोप्लेन में फ़ोन को स्विच ऑफ नहीं करते है तो.
एयरोप्लेन के अन्दर मोबाइल को स्विच ऑफ करने के लिए क्यों कहा जाता है क्या होगा अगर फ़ोन को प्लान के अन्दर बंद नहीं किया तो
ये सवाल हर प्लेन में से सफ़र करने वालो ने जरुर सुना होगा जब भी आप प्लेन में जाते है कही भी एक जगह से दुसरे जगह तो आपको एयरोप्लेन के अन्दर फ़ोन बंद करने के लिए जाता है ऐसा क्यों कहा जाता (Why do you have to switch your phone off on a plane in hindi).
तो इसका सारा कनेक्शन हमारे मोबाइल फ़ोन के नेटवर्क से जब भी कही पर जाते है तो हमारे मोबाइल के आस पास के मोबाइल नेटवर्क टावर (Mobile Network Tower) से कम्यूनिकेट करने की कोसिस करता है ताकि आपके मोबाइल में 24 घंटे मोबाइल नेटवर्क मिल सके और आपको नेटवर्क प्रॉब्लम न हो आप बिना रुकावट के मोबाइल से कॉल कर सके किसी को भी.
लेकिन अगर आप ऐसे जगह जाते हो जहा आस पास मोबाइल टावर न हो तो ऐसे में आपका मोबाइल अपने सिग्नल बोस्ट (Signal Boost) करता है ताकि आस पास के नेटवर्क से कम्यूनिकेट कर सके और आपके मोबाइल में थोडा बहोत नेटवर्क आ सके सेम इसी तरह जब आप एयरोप्लेन (Aeroplane) में सफ़र करते है तो ऊपर आसमान में नेटवर्क मिलना थोडा मुस्किल हो जाता है जिसकी वजह मोबाइल नेटवर्क सिग्नल को बूस्ट करता है जिसमे ट्रांसमिशन सिंगल का इस्तेमाल होता है
ये भी पढ़े :सिम कार्ड लॉक (Sim Card Lock) कैसे करे
तो इसी ट्रांसमिशन सिंगल की वजह से एयरोप्लेन के सेंसर (Sensor) और नेविगेशन सिस्टम ( Navigation System) में दिक्कत करता है जिससे पायलट (Pilot) को प्लेन चलाने में प्रॉब्लम होता है इसी वजह से आपसे कहा जाता है की प्लेन के अन्दर फ़ोन को स्विच ऑफ करे या फिर मोबाइल में एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) ओन करले ताकि पायलट को कोई परेशानी न हो अब आपके मन में सवाल होगा की अगर हम फ़ोन को प्लेन में बंद करना भूल जाते है या फिर फ़ोन में फ्लाइट मोड (Flight Mode) ओन नहीं करते है तो क्या होगा क्या इससे प्लेन क्रेश (Crash) हो जायेगा ?
क्या अगर होगा प्लेन में फ़ोन को स्विच ऑफ न करे तो क्या इससे प्लान क्रेश हो जायेगा (What Really Happens When You Don’t Switch Off Your Phones While On A Flight)
अगर आप एयरोप्लेन के अन्दर फ़ोन को स्विच ऑफ़ नहीं करते है या फिर फ़ोन को स्विच ऑफ करना भूल जाते है तो घबराईये मत इसे आप जिस भी प्लेन में है वो क्रेश नहीं होगा न ही प्लेन निचे गिरेगा अब टेक्नोलॉजी ने काफी तरक्की करली है लेकिन इसका ये मतलब नही है की आप प्लेन में फ़ोन इस्तेमाल कर सकते है अगर आप ऐसा करते है तो इससे पायलट को कुछ प्रॉब्लम आ सकते है इशलिये फ़ोन को प्लान में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ऐसे अब सीखते है की मोबाइल में एयरोप्लेन मोड (Airplane Mode) ओन ऑफ (On / Off) कैसे करे
मोबाइल में एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) कैसे इस्तेमाल करे ? फ्लाइट मोड (Flight Mode) को ओन ऑफ (on/off) कैसे करे
मोबाइल में फ्लाइट मोड या फिर कहे एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) को ओन ऑफ करने के कई तरीके है आप नोटीफिकेसन पैनल से या फिर मोबाइल की सेटिंग्स में जाके या फिर पॉवर बटन को दबाके भी फ्लाइट मोड ओन कर सकते हो आइये जान लेते है इन सभी तरीको को एक एक करके
1. नोटीफिकेसन पैनल से फ्लाइट मोड ओन करे
ज्यादातर मोबाइल में आप अपने मोबाइल के नोटीफिकेसन पैनल को स्लाइड यानि नीचे की तरह करके ओन ऑफ कर सकते है तो वह पर पर आपको कई सारे आप्शन मिल जायेंगे जिसमे आपको एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) पे क्लिक करके इसे ओन करना है और अगर इसे बंद करना है तो दुबारा क्लिक करे इस पे

जैसे ही आप एयरोप्लेन मोड को ओन करलेते है तो इसके बाद आपको ऊपर की साइड जहा पे आपके मोबाइल में नेटवर्क दिखता है उसकी के साइड में आपको एयरोप्लेन का छोटा सा साईन दिखाएगी जिसका मतलब ये होगा की आपके मोबाइल में एयरोप्लेन मोड (Airplane Mode) एक्टिवेट है और इस मोड को बंद करने पर एयरोप्लेन का चिन्ह हट जायेगा तो इस तरह आप इस मोड को ओन ऑफ कर सकते है.

2. मोबाइल की सेटिंग्स से ओन ऑफ करे एयरप्लेन मोड
दूसरा तरीका है फ्लाइट मोड (Flight Mode) या एयरोप्लेन मोड (Airplane Mode) वो है सेटिंग्स जी हा आप मोबाइल सेटिंग्स (Mobile Settings) में जाके भी फ्लाइट मोड को चालू या बंद कर सकते है तो इसके लिए की मोबाइल की सेटिंग्स में जाये और फिर फ्लाइट मोड (Flight Mode) पे क्लिक करे इसके बाद स्विच को ओन (on) करे फ्लाइट मोड को चालू करने के लिए और अगर बंद करना है तो सेम यही पे आके स्विच को स्लाइड करने बंद करे.

3. पॉवर बटन से फ्लाइट मोड ओन ऑफ करे
कुछ मोबाइल फ़ोन में आपको पॉवर बटन से फ्लाइट मोड को ओन ऑफ करने के आप्शन दिया जाता है तो अगर आपको पॉवर बटन से फ्लाइट मोड ओन ऑफ करना है तो मोबाइल में पॉवर बटन को दबाये रखे जिससे आपका फ़ोन स्विच ओन होता है तो आपके स्क्रीन में कुछ आप्शन दिख जायेगा अगर एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) का आप्शन है तो आप उस पर क्लिक करके चालू या बंद कर सकते है.

ये भी पढ़े : मोबाइल में वाईफाई का पासवर्ड कैसे देखे
तो ये कुछ तरीके है जिससे आप अपने मोबाइल में एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) या फ्लाइट मोड (Flight Mode) को बंद या फिर चालू कर सकते है तो अब आपको समझ आ गया होगा की फ्लाइट मोड क्या है मोबाइल में इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है और प्लेन में फ़ोन को स्विच ऑफ क्यों करने को कहा जाता है.