एसएससी एग्जाम (SSC Exam) की तैयारी कैसे करे

आज के समय में गवर्मेंट यानि की सरकारी नोकरी पाना कितना मुस्किल है एक समय था जब गवर्मेंट जॉब्स को कोई नही पूछता था हर कोई प्राइवेट जॉब करना चाहता था लेकिन आज के समय में गवर्मेंट जॉब की वैल्यू प्राइवेट जॉब से ज्यादा है इसके साथ ही गवर्मेंट जॉब को पाने के लिए आज के समय में आपको कई सारे एग्जाम क्लियर करने होते है जिसमे सबसे ज्यादा पोपुलर एसएससी एग्जाम (SSC Exam) है इस एग्जाम के लिए हर साल लाखो बच्चे फॉर्म भरते है और उनमे से बस कुछ ही विद्यार्थी इस एग्जाम को पास कर पाते है क्यों की जो बच्चे पास होते है

उनका पढने का तरीका अलग होता और जो बच्चे इस एग्जाम को क्लियर नहीं कर पाते है उन्हें समझ नहीं आता की कैसे एसएससी एग्जाम की प्रिपरेशन करे (How to prepare for ssc exam tips in hindi ) हाउ टू प्रेपरेर फॉर एसएससी एग्जाम टिप्स इन हिंदी लेकिन उससे पहले ये जानना जरुरी है की आखिर एसएससी एग्जाम होता क्या है what is ssc exam in hindi) व्हाट इस एसएससी एग्जाम इन हिंदी,

एसएससी एग्जाम (SSC Exam) क्या है ?

एसएससी एग्जाम जिसका पूरा नाम स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) है जिसे शोर्ट में SSC भी कहा जाता है ये एक आर्गेनाइजेशन है जो की गवर्मेंट ऑफ़ इंडिया के अंदर आता है जिसका काम होता है केंद्र सरकार के मंत्रालयों और अन्य विभागों का चयन करना तो इसके लिए विभिन्न प्रकार के एग्जाम लिए जाते है इंडिया में जैसे की सीजीएल (CGL) , सीएचऍसएल (CHSL) , स्टेनो (STENO) , जेइ (JE) इत्यादि जिसमे सीजीएल और सीएचऍसएल एग्जाम काफी ज्यादा पोपुलर है

एसएससी सीजीएल ( SSC CGL) : सीजीएल यानि की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (Combined Graduate Level) एग्जाम इस एसएससी एग्जाम (SSC Exam) को देने के लिए आप कम से कम ग्रेजुएट होना चाहिए तभी आप इस एग्जाम के लिए एलीजिबल (Eligible) है इस एग्जाम को पास करने के बाद आप इनकम टैक्स , इंस्पेक्टर , ऑडिट ऑफिसर जैसे पदों पर जा सकते है

सीएचऍसएल (CHSL) :  सीएचऍसएल जिसका पूरा नाम है कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (Combined Higher Secondary Level) एग्जाम , इस एग्जाम में बैठने के लिए 12 पास होना जरुरी है , अगर आप बारवी पास करने के बाद अगर सरकारी नोकरी करना चाहते है तो इसके लिए सीएचऍसएल (CHSL) के लिए एग्जाम दे सकते है इस एग्जाम को पास करने के बाद आप  डाटा एंट्री , लोअर डिवीज़न क्लर्क जैसे पदों पर नियुक्त हो सकते हो.

एसएससी एग्जाम (SSC Exam) की तैयारी कैसे करे

एसएससी एग्जाम को पास करना इतना आसान नहीं है कई सारे बच्चे तो एसएससी एग्जाम के लिए बेस्ट ट्यूशन इंस्टिट्यूट भी जाते है फिर भी एग्जाम को क्लियर नहीं कर पाते ऐसा इशलिये क्यों की इस एग्जाम को पास करने के लिए आपको इस एग्जाम का तरीका फॉर्मेट और एक पढाई के लिए टाइम टेबल बनाना होगा  तभी आप इस एग्जाम को क्रैक (Crack) कर सकते है तो  चलिए जान लेते है की कैसे एसएससी एग्जाम (SSC Exam) तयारी करे.

 1. एग्जाम फॉर्मेट को समझे

एसएससी एग्जाम (SSC Exam) को क्लियर करने के लिए सबसे पहला जरुरी चीज़ है इस एग्जाम के पैटर्न और सिलेबस को समझना जो की बहोत से स्टूडेंट्स मिस कर जाते है किसी भी एग्जाम को क्लियर करने के लिए इसका फॉर्मेट समझना बहोत जरुरी होता है इशलिये आप इस एग्जाम के फॉर्मेट और सिलेबस के बारे में पूरा क्लियर होना चाहिए तभी आप इस एग्जाम को पास कर सकते है कई स्टूडेंट बिना पैटर्न और सिलेबस जाने इस एग्जाम की तयारी करने के लिए बैठ जाते है जिसका कोई फायदा नहीं है तो इसके लिए

  • एग्जाम फॉर्मेट का नोट्स बनाये
  • सिलेबस के बारे में अच्छे से जाने

 2. स्टडी के टाइम टेबल बनाये

जैसा की हम सभी लोग जानते है किसी भी एग्जाम को क्लियर करने के लिए हमें अच्छे से पढना होता है और एक अच्छी पढाई एक टाइम टेबल बनाके ही होता है ज्यादातर स्टूडेंट यही गलती करते है की ये बिना टाइम टेबल के पढ़ते है जब मन करा तब पढने बैठ जाते है जो की सही तरीका नहीं है एसएससी एग्जाम (SSC Exam) को क्लियर करने के लिए आपको एक टाइम टेबल बनान बहोत जरुरी है और आपको ये टाइम टेबल रोजाना फॉलो करना होगा तभी आप इस एग्जाम को क्लियर कर सकते है

  • हर सब्जेक्ट के लिए एक अलग टाइम टेबल बनाये
  • रोजाना टाइम टेबल को फॉलो करे
  • अपने स्ट्रेंथ के हिसाब से टाइम टेबल बनाये जबरदस्ती ज्यादा पढने की कोसिस न करे

 3. वीक सब्जेक्ट पर ज्यादा ध्यान दे

अक्सर स्टूडेंट्स जिस सब्जेक्ट में कमजोर होते है उन सब्जेक्ट पर ज्यादा ध्यान नहीं देते अगर आपको एसएससी एग्जाम क्लियर करना है तो आपको हर सब्जेक्ट को स्ट्रोंग बनाना होगा तो जो सब्जेक्ट आपको अच्छे से आता है उस पर थोडा कम ध्यान दे और जो सब्जेक्ट वीक है उस पर ज्यादा ध्यान दे तो इसके लिए

  • स्ट्रोंग सब्जेक्ट पे कम ध्यान दे
  • वीक (Weak) सब्जेक्ट पे ज्यादा ध्यान दे
  • रोजाना वीक सब्जेक्ट के लिए प्रैक्टिस करे

 4. रोजाना न्यूज़पेपर और मैगज़ीन पढ़े

एसएससी एग्जाम में गेनरल अवेयरनेस का एक एग्जाम है जिसमे आपको वर्ल्ड में क्या क्या हो रहा है इसे मिलते जुलते सवाल आते है तो इसलिए आप हमेशा अपडेट रहना बेहद जरुरी है तो इसके लिए आप रोजाना न्यूज़ पेपर या फिर मैगजीन को पढ़े इससे आपकी नॉलेज बढेगा साथ ही ये आपके एसएससी एग्जाम (SSC Exam) में भी मदद करेगा

  • रोजाना न्यूज़ पेपर पढ़े
  • ऑनलाइन आर्टिकल्स पढ़े
  • रोजाना मैगजीन पढ़े

 5. मोक्क टेस्ट प्रैक्टिस करे

सिलेबस पूरा पढने के बाद रोजाना मोक्क टेस्ट की प्रैक्टिस करे इससे आपको अंदाजा हो जायेगा की आपको कितने समय में अपने एग्जाम को ख़तम कर सकते है क्यों एसएससी एग्जाम में एक टाइम लिमिट होता है तो हमेशा मोक्क टेस्ट करते वक्त एक टाइम लिमिट बनाले के इतने समय में मुझे ये एग्जाम ख़तम करना है , इसके साथ ही मोक्क टेस्ट की प्रैक्टिस करने से आपको ये आईडिया हो जायेगा की एसएससी एग्जाम (SSC Exam) में किस तरह के क्वेश्चन आयेंगे.

 6. स्ट्रेस फ्री रहे

अगर आपकी हेल्थ फिट और फाइन होगा तभी आप अपने पढाई में ध्यान दे सकते है कई स्टूडेंट दिन रात पढ़ते रहते है जो की सही नहीं है जिससे आपकी तबियत ख़राब हो सकती है आपको स्ट्रेस की प्रॉब्लम हो सकती है और एक बार आप बीमार हो जायेंगे तो तो उस समय आपका समय काफी बर्बाद हो जायेगा इसलिए ध्यान रहे एक समय सारणी बनाइये पढ़े और खेलना का  इससे आप स्वस्त रहेंगे तो इसके लिए.

  • फ्री टाइम में म्यूजिक सुने
  • खेल खेलने जाये
  • रोजाना सुबह सुबह योगा करे
  • अच्छा खाए और पर्याप्त नींद ले

Leave a Comment