विंडो डिफेंडर (Window Defender) क्या है कैसे एक्टिवेट करे

इन्टरने में कंप्यूटर को वायरस फ्री बनाने के लिए आपको बहोत से एंटीवायरस के फ्री वर्शन मिल जायेंगे लेकिन क्या आपको पता है की ये फ्री एंटीवायरस आपके कंप्यूटर को सच में वायरस से बचाते है और क्या ये फ्री एंटीवायरस वर्शन आपके कंप्यूटर में  रियल टाइम प्रोटेक्शन प्रोवाइड करते है तो आज के इस पोस्ट में , में आपको रियल टाइम प्रोटेक्शन (Real Time Computer)  यानि  विंडो डिफेंडर (Window defender)  के बारे में बताऊंगा की कैसे आप विंडो डिफेंडर को एक्टिवेट कर सकते हो अपने कंप्यूटर में और अपने कंप्यूटर को वायरस फ्री बना सकते है !

विंडो डिफेंडर (Window defender) क्या है

विद्नो डिफेंडर (window defender) एक कंप्यूटर एप्लीकेशन है जो की फ्री है और ये ये एप्लीकेशन आपके कंप्यूटर को वायरस (virus) , पॉप अप(pop up) , वायरस अटैक या फिर किसी भी तरह की Mallcious Activities से बचाता है आसान शब्दों में कहे तो ये एक कंप्यूटर एंटीवायरस की तरह काम करता है और आपके कंप्यूटर को सिक्योर और सेफ रखता है

अगर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी भी तरह का ऐसा सॉफ्टवेर इनस्टॉल होता है जो आपके कंप्यूटर को हानि पोहचा सकता है तो ये आपके window defender आपके कंप्यूटर में मेसेज शो करदेता है की ये सॉफ्टवेर हार्मफुल है

इसके साथ ही ये सॉफ्टवेर आपके कंप्यूटर में रियल टाइम प्रोटेक्शन प्रोवाइड करता है जिस से की कोई भी वायरस आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में आसानी से नहीं आ सकता , ये एप्लीकेशन माइक्रोसॉफ्ट दुवारा प्रोवाइड किया है जो सिर्फ विंडोज कंप्यूटरस या लैपटॉप के लिए  इस एप्लीकेशन की खास बात ये की आपको ये सॉफ्टवेर न तो किसी थर्ड पार्टी साइट्स से डाउनलोड करने की जरुरत नहीं और न ही आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल करने की जरुरत है ये सॉफ्टवेर आपके कंप्यूटर में पहले से इनस्टॉल होता है बस आपको इसे एक्टिवेट(Activate) करना है तो चलिए अब सीखते है की केसे आप window defender अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में एक्टिवेट कर सकते है

नोट : ध्यान रहे अगर आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में विंडो डिफेंडर (Window defender) को एक्टिवेट(Activate) करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर से पुराना एंटीवायरस डिलीट करना होगा तभी विंडो डिफेंडर आपके कंप्यूटर में एक्टिवेट होगा

क्यों की अगर आप अपने कंप्यूटर मई कोई एंटीवायरस एक्टिवेट करते है तो विंडो डिफेंडर(window defender) अपने आप डीएक्टिवेट (Deactivate) हो जाता है इसलिए पहले आपको पुराना एंटीवायरस डिलीट करना होगा

विंडो डिफेंडर (Window defender) कैसे एक्टिवेट करे

 1. कण्ट्रोल पैनल (Control panel) में जाए :
अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में विंडो डिफेंडर(window defender) को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर के  कण्ट्रोल पैनल में जाए , कण्ट्रोल पैनल में जाने लिए आप विंडो का बटन दबा के सर्च कर सकते है कण्ट्रोल पैनल या फिर विंडो डिफेंडर.

Go to Control Pannel

 2. अब Window Defender पे क्लिक करे :
जैसे ही आप कण्ट्रोल पैनल को ओपन करते है इसके बाद आपको एक केटेगरी (Category) का आप्शन दिखाई देगा इस्पे क्लिक कर के लार्ज आइकॉन(Large icon) चुने और फिर इसके बाद आप window defender का आप्शन दिखाई देगा इस्पे क्लिक कर के इसे ओपन करे.

Window Security

 3. अब टर्न ओन (Turn on) पे क्लिक करे :
जैसे ही आप विंडो डिफेंडर पे क्लिक करते है तो एक विंडो ओपन होगा इसके अन्दर आपको एक लाल रंग पे कंप्यूटर दिखाई देगा जिसका मतलब ये है की आपका कंप्यूटर रिस्क में है यानि वायरस आ सकते है तो आपको बस Turn on आप्शन पे क्लिक करना है और अगर अपडेट मांग रहा है तो अपडेट करले.

Window Defender

विंडो डिफेंडर (Window defender) : फुल विडियो टुटोरिअल

तो इस तरह आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडो डिफेंडर(window defender) को ओन कर सकते हो हो और अपने कंप्यूटर को सिक्योर और सेफ बना सकते हो , तो आपको ये पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट कर के जरुर बताये और यदि आपको हमे कुछ भी पूछना है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते है .

Leave a Comment