एनडीए (NDA) भारत के टॉप पोस्ट में से एक है अगर आपको इंडियन एयर फ़ोर्स , इंडियन आर्मी (indian Army) या फिर नेवी (Navy) ज्वाइन करता है तो आपको एनडीए एग्जाम क्लियर करना होगा लेकिन उससे पहले आपको एनडीए से जुड़े कुछ इम्पोर्टेन्ट बाते पता होनी चाहिए क्यों की बिना इसकी जानकारी लिए आप इसके एग्जाम को क्लियर नही कर सकते इसलिए एनडीए एग्जाम फॉर्म (NDA Exam Form) भरने से पहले आपको पता होना चाहिए है एनडीए क्या है (What is NDA information in hindi) एनडीए कैसे करे और इसके लिए क्या क्या एलिगिबिल्टी है यानि योग्यता चाहिए क्या फिजिकल रिकुवारमेंट है और कोनसा सुजेक्ट पढना चाहिए तो आज के इस आर्टिकल में हम एनडीए की पूरी जानकारी देंगे हिंदी में ताकि आप आसानी से समझ सके. एनडीए जॉइन कैसे करे 12वी पास करने के बाद (How to Join NDA After 12th information in hindi) हाउ तो ज्वाइन एनडीए इनफार्मेशन इन हिंदी आर्मी ऑफिसर कैसे बने , फौज में भर्ती कैसे होए , इंडियन एयर फाॅर्स ज्वाइन कैसे करे पूरी जानकारी
12वी पास करने के बाद अकसर बहोत से स्टूडेंट आगे करियरमें क्या बनना है ये डीसाईड नहीं कर पता कुछ लोगो को पहले से स्कूल में पढाई करते वक्त ही सोच लेते है की आगे जाके क्या बनना है और उसी हिसाब से पढाई भी करते है ताकि आपको आगे जाके किसी भी तरह के एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) में कोई दिक्कत न हो आप आसानी से एग्जाम क्लियर करले और जो आप पढना चाहते है उसकी पढाई कर सकते है सेम इसी तरह अगर आपको एनडीए जॉइन (NDA Join) करना है तो आपके अपने मैथ्स सब्जेक्ट (Math Subject) को काफी स्ट्रोंग बनाना होगा तो आइये सबसे पहले जान लेते है आखिर ये एनडीए क्या है (What is NDA in hindi)इसका फुल फॉर्म क्या है और एनडीए जॉइन करने के बाद हम क्या क्या बन सकते है और कैसे एनडीए एंट्रेंस एग्जाम (NDA Entrance Exam) क्लियर करे.
Table of Contents
एनडीए क्या है पूरी जानकारी हिंदी में (What is NDA information in hindi)
एनडीए जिसका पूरा नाम नेशनल डिफेंस एकेडमी (National Defence Academy) जिसे हिंदी में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी भी कहा जाता है जहा पर इंडिया के तीन पोपुलर सेवाओ थलसेना, नौसेना और वायु सेना में जाने से पहले एक एग्जाम लिया जाता है जिसे पास करना होगा जिसे हम एनडीए कहते है अगर आपको भारत की सेवा के लिए थल सेना (India Army) , वायु सेन (India Air Force),नौसेना (Navy) में जाना है तो इन सभी सेवाओ में जाने के लिए हर साल दो बार एनडीए के एग्जाम होते है और ये यूपीएससी (UPSC) करवाती है लेकिन इस एग्जाम में बैठने के लिए कुछ सर्ते होती यानि एलिगिबिलिटी क्राइटेरिया (Eligiblity Criteria) होती है आइये जान लेते है इस एग्जाम में बैठने के लिए क्या क्या चाहिए
एनडीए एग्जाम एलिगिबिल्टी क्राइटेरिया ( NDA Exam Eligiblity Criteria in hindi)
- आप अविवाहित यानि अनमैरिड (unmarried) होना चाहिए तभी आप इस एग्जाम के लिए एलिगिब्ल है
- इंडियन आर्मी के लिए 12 पास होना चाहिए किसी भी सब्जेक्ट में
- इंडियन एयर फाॅर्स और नेवी में भर्ती होने के लिए 12वी में फिजिक्स (Physics) और मैथ्स (maths) होना चाहिए
- फिजिकल फिटनेस अच्छी होनी चाहिए
- आपकी उम्र (Age)16.5 से 19 साल होनी चाहिए ऐज लिमिट के लिए यूपीएससी की वेबसाइट चेक करे
- आपकी लम्बाई (Height) कम से कम 157cm होनी चाहिए
एनडीए एग्जाम (NDA Exam क्लियर कैसे करे टिप्स
- एनडीए एग्जाम पास करने के लिए एक प्रॉपर टाइम टेबल बनाये और वही टाइम टेबल रोजाना फॉलो करे
- सभी सब्जेक्ट के लिए बरार टाइम टेबल बनाये और उसी हिसाब से पढाई करे कमजोर सब्जेक्ट पर ज्यादा ध्यान दे
- एनडीए एग्जाम के लिए बेस्ट बुक्स चुने और इन्टरनेट की मदद ले
- मैथ्स सब्जेक्ट को स्ट्रोंग बनाये 11वी और बारवी में मैथ्स सब्जेक्ट को अच्छे से पढाई और समझे
- एनडीए एग्जाम के पुराने साल के क्वेश्चन पेपर सोल्व करे और सैंपल पेपर सोल्व करे ताकि आपको एग्जाम का आईडिया हो जाये
एनडीए (NDA) जॉइन कैसे करे थल सेना (India Army) , वायु सेन (India Air Force),नौसेना (Navy) में भर्ती होने की पूरी जानकारी
1. 12वी पास करे साइंस सब्जेक्ट से
एनडीए जॉइन करने के सबसे पहले 12वी पास करे वो भी साइंस सब्जेक्ट से ध्यान रहे जैसे ही आप 10th पास कर लेते है इसके बाद 11 वी साइंस सब्जेक्ट में मैथ्स और फिजिक्स सब्जेक्ट को चुनना है अगर आपको फौज में भर्ती होना है तो इसके लिए आप आप 12वी किसी भी सब्जेक्ट से पास कर सकते है लेकिन अगर आपको नेवी (Navy) या एयर फ़ोर्स (Air Force) ज्वाइन करना है तो इसके लिए आपको 12वी फिजिक्स और मैथ्स सब्जेक्ट से पास करना होगा कोसिस करे कम से कम 60% मार्क्स से
2. एनडीए एंट्रेंस एग्जाम दे और क्लियर करे
जैसे ही आप बारवी पास करलेते है या फिर अगर आप 12वी के फाइनल एग्जाम देने से पहले भी एनडीए एंट्रेंस एग्जाम का फॉर्म भर सकते है और एग्जाम दे सकते है ये एग्जाम हर साल यूपीएससी (UPSC) कंडक्ट करता है जो की साल में दो बार होते है जो की अप्रैल और सितम्बर में होता है और इसके फॉर्म हर साल जून और दिसम्बर में निकलते है तो आप फॉर्म को यूपीएससी की वेबसाइट पे जाके ऑनलाइन भर सकते है
3. अब एसएसबी (SSB) इंटरव्यू क्लियर करे
एनडीए (NDA) का एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) क्लियर करने के बाद अब आप के एसएसबी (SSB) इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाता है इसमें कई तरह के टेस्ट होते है जैसे की फिजिकल टेस्ट (Physical Test) , एप्टी टेस्ट , ग्रुप डिस्कशन (Group Discussion) , पर्सनल इंटरव्यू इत्यादि जैसे कई टेस्ट होते है इन सभी को आपको क्लियर करना होगा
4. अब एनडीए की ट्रेनिंग पूरी करे
सभी एग्जाम पूरी करने के बाद अब आपको पोस्ट के हिसाब से जो भी आपने पोस्ट सेलेक्ट किया है उसके लिए ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है 3 Yrs at NDA and 1 Yr at IMA(For Army cadets) और 3 Yrs at NDA and 1 Yr at Naval Academy(For Naval cadets) और 3 Yrs at NDA and 1 & 1/2 Yrs at AFA Hyderabad (For AF cadets) तो ये ट्रेनिंग भी आपको पास करना होगा तभी आप एनडीए (NDA) में किसी पोस्ट को ज्वाइन कर सकते है तो इस तरह आप एनडीए (NDA) में इंडियन आर्मी (India Army) , इंडियन नेवी (indian Navy) और इंडियन एयर फाॅर्स (Indian Air Force Join) कर सकते है